*आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने बैठक में लिया निर्णय*
*बिरसा मुंडा जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम खट्टाली एवं काट्ठीवाडा में किया जायेगा आयोजित*
*बिरसा मुंडा जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम खट्टाली एवं काट्ठीवाडा में किया जायेगा आयोजित*
*आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने बैठक में लिया निर्णय*
आलीराजपुर:- प्रतिवर्षानुसार महानायक धरती आबा सूर्यक्रांति भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती जिले में भी हर्ष उल्लास के साथ ही बड़े धूमधान से मनाई जायेगी।आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की बैठक में लिये निर्णय अनुसार इस वर्ष भी जयंती को प्रत्येक गांव,कस्बे, विकासखंड एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।जोबट विकासखंड के ग्राम खट्टाली एवं कट्ठीवाडा में बड़े स्तर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसकी तैयारीयों के संबंध में बैठके आयोजित की जा रही है। ग्राम खट्टाली में तैयारी को लेकर गत मंगलवार को जिलाध्यक्ष कार्यक्रम आयोजन समिति मालसिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गईं। कार्यक्रम को लेकर उपस्थित समाज जनों से विचार विमर्श कर सुझाव लेकर विस्तृत रूप रेखा तैयार की गईं। जयंती को लेकर गांव- गांव में प्रचार – प्रसार किया जायेगा। इस वर्ष बिरसा मुंडा जयंती पर शासकीय अवकाश होने से आदिवासी समाज में हर्ष का माहौल है। जिससे हजारों की संख्या में समाज जान एकत्रित होंगे। इस अवसर पर जयस प्रभारी मुकेश रावत,मालसिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह बघेल, लालसिंह डावर, मुकेश रावत, केरमसिंह चौहान,मलसिंह तोमर, नवल सिंह बघेल,
राजू डूडवे (महाराज), कैलाश सोलंकी, दिशांत गाडरिया, राकेश चौहान, जितेंद्र मौर्य, केरम जमरा,भुरू मौर्य, भिलू डूडवे, केरम डूडवे, नविन मौर्य, संदीप चौहान, राकेश चौहान,प्रकाश मौर्य आदि उपस्थित थे।