विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल के तत्वावधान में अगाल धर्मशाला जोबट में दीपावली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ।
विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल के तत्वावधान में अगाल धर्मशाला जोबट में दीपावली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ।
करीम खान
आज जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल
के द्वारा अगाल धरम शाला में दीपावली मिलन का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें विकासखंड जोबट, एवं उदयगढ़ ,के कार्यकर्ता शामिल हुए जोबट विधायक श्रीमती पटेल ने सभी को दीपावली,नववर्ष की बधाई दी ! !
साथ ही श्रीमती पटेल ने कार्यकर्ताओं के सामने विकास के लिए अपना विजन बताया की उनके द्वारा क्षेत्र में क्या कार्य किए जा रहे है
कहाँ पे विद्युत डीपी का कार्य कम्प्लीट हो गया है कहाँ पे खंभे डाले जा चुके है आने वाले समय में सभी कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा
श्रीमती पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने मुझे अपना प्रतिनिधि चुन के भेजा है आपके क्षेत्र ग्राम में विकास के लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूँगी मेरे तरफ़ से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी!!
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके विधायक के द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराये जा रहे आप सभी संगठन के प्रति जवाबदारी से अपना कर्तव्य निभाए पार्टी को अपने अपने ग्राम में मज़बूत करे
ग्रामीण कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल को विकास कार्य के लिए माँग पत्र सौंपा जिससे आने वाले समय में ज़िला सम्मेलन के बाद सहभोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जोबट के वरिष्टनेता मम्मादादा, नावेल काका, सरदार अजनार , अरविंद बबलू डावर ,निहालसिंह पटेल ,मोनू बाबा ,डॉ आराम पटेल कालू मेड़ा ,ठाकुर बामानिया जितु अजनार ,लक्की राठौर सरपंच ,पंच सहित बड़ी संख्या में, ब्लॉक, शहर, युवक कांग्रेस पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित थे।