Uncategorized

2025 के अंत में रामगंज मंडी-भोपाल रेल सुविधा होगी शुरू : सांसद

विधायक ने 1करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

राजू बैरागी 9977480626

सांसद रोडमल नागर ने सोमवार को नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नरसिंहगढ में 2025 के दिसम्बर तक रामगंज मंडी से भोपाल रेल लाइन आरंभ हो जाएगी।

सांसद नागर ने कहा कि विधायक मोहन शर्मा के अथक प्रयासों के चलते हुए नरसिंहगढ़ क्षेत्र को पर्यटन का दर्जा दिलाने के लिए निरंतर हम प्रयास रत हैं। वहीं उनके प्रयास से नरसिंहगढ़ को केंद्रीय विद्यालय जैसी सौगात मिली है। सोमवार को सांसद श्री नागर के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 1 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन नगर पालिका कार्यालय के सामने एक ही स्थान पर किया गया।

जिसमें वार्ड क्रमांक एक थावरिया मोहल्ले में सर्व सुविधा युक्त संजीवनी क्लिनिक का निर्माण 30.20 लाख वार्ड क्रमांक एक चार 6 एवं 9 में पुल पुलिया निर्माण का कार्य एनडीआरएफ योजना के अंतर्गत 43.19 लख रुपए वार्ड नंबर 4 में बड़ा महादेव सीडीओ के पास स्थित नाले पर आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य राशि 21.18 लाख रुपए वार्ड नंबर 7 में हरदोन लला मंदिर के पास सात दुकान निर्माण कार्य राशि 13.48 लाख रुपए, का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक मोहन शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव एवं सांसद रोडमल नागर के सहयोग से नरसिंहगढ़ क्षेत्र को केंद्रीय विद्यालय जैसी बड़ी सौगात मिली है। सोमवार को निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। सांसद रोडमल नागर के अनुशंसा पर प्रदेश के मुख्य डॉ. मोहन यादव द्वारा तुरंत स्वीकृति प्रदान की गई, ऐसे अनेको प्रोजेक्ट हमारे द्वारा डॉ. मोहन यादव के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं उनके स्वीकृत होते ही क्षेत्र को अग्रणी विधानसभा में गिना जाएगा। विधायक श्री शर्मा द्वारा क्षेत्र की अनेकों अनेक उपलब्धियां के बारे में उपस्थित नागरिकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर किया गया । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता लोकेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियां का पुष्प गुछ भेंट कर स्वागत किया । नगर पालिका अधिकारी अभिषेक जैन ने सभी का स्वागत उद्बोधन के माध्यम से स्वागत किया ओर नगरके विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संघर्ष समिति के सदस्यों का सांसद एवं विधायक द्वारा सम्मान किया गया।

एवं मंच पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता लोकेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष मनोज महावर, भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल खत्री, भारत झवर, जमात मंदिर के महंत दीपेंद्र दास, राजेंद्र उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह परमार, तलेन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नारायण सिंह यादव, समस्त पार्षद, नगर पालिका के कर्मचारी गण, पत्रकार आम नागरिक तथा समाजसेवी भारी तादाद में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने किया अंत में आभार व्यक्त नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता लोकेंद्र वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!