मध्य प्रदेश
अभियान परिषद जिला डिंडोरी के कार्ययोजना अनुसार नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजन
न्यूज इंडिया टीवी से डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव
आज दिनांक 18/12/ 2024 को जन अभियान परिषद जिला डिंडोरी के कार्ययोजना अनुसार नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजन किशोरी की बगिया डिण्डौरी में किया गया। इस दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष डिण्डौरी रूद्रेश परस्ते जी विशेष अतिथि अतिथि कृष्ण कुमार परमार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डिण्डौरी उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में सबसे पहले भारत माता के छायाचित्र मे दीप प्रज्जवलित कर। प्रथम सत्र मे श्री गणेश सिंह राजपूत जी के द्वारा जन अभियान परिषद योजनाये कार्यक्रम, द्वितीय सत्र अशोक कूड़ापे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत बजाग के उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण एवं सहभागिता विषय का आयोजन किया गया