अखिल भारतीय,नेशनल कांग्रेस कमेटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा में हुई बैठक
जिला ब्यूरो चीफ सीताराम यादव यादव कि रिपोर्ट
अखिल भारतीय,नेशनल कांग्रेस कमेटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा में हुई बैठक
जिला ब्यूरो चीफ सीताराम यादव यादव कि रिपोर्ट
विधान सभा स्तरीय बैठक दिनांक 25/12/2024 दिन बुधवार को शहपुरा में रखा गया। जिसका मुख्य अतिथि ज़िला संगठन प्रभारी सम्मानित फुंडेलाल मार्को जी थे। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष सम्मानित संजय राय के द्वारा किया गया। सभी वक्ताओं ने संगठन को मज़बूत बनाने के लिए अपने सुझाव रखे। जिला संगठन प्रभारी जी ने कहा कि जितने वरिष्ठ कार्य कर्ता है उनको पुन संगठन के साथ जोड़कर उनका मार्गदर्शन लिया जायेगा। वार्ड से लेकर जिला तक कांग्रेस को मज़बूत करने के लिए काम किया जायेगा। जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने भी कहा कि संगठन को मज़बूत बनाना है।बैठक में मुख्य रूप से जिला काग्रेस कमेटी केअध्यक्ष अशोक पड़वार जी, अनूप पुर के जिला काग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडे जी,भूपेंद्र मरावी जी राष्ट्रीय सचिव, मोहित लाल साहू जी, सुश्री कृष्ण उरैती जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष मेंहदवानी दुर्गा साहू जी, ब्लाक अध्यक्ष अमरपुर महेंद्र कुमार ठाकुर जी, जिला संगठन मंत्री राजेंद्र गुप्ता जी, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रेवा झारिया जी मीडिया प्रभारी संजय दुबे जी,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अमित कच्छवाहा जी, अमरसिंह दादा जी, नाम सिंह जी कौशल ठाकुर जी, जिला प्रवक्ता रघुनंदन पांडे जी, मकसूद मंसूरी जी प्रदेश सचिव समाज कल्याण प्रकोष्ठ लियाकत अली जी अध्यक्ष समाज कल्याण प्रकोष्ठ डिंडीरी अरविन्द सांडिया जी, ब्लाक महिला कांग्रेस अमरपुर के अध्यक्ष एवम सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें। सभा का संचालन अमित कच्छवाहा जी के द्वारा किया गया।अंत में अमित कच्छवाहा जी की ओर से आए हुए अथितियो का आभार प्रकट किया गया अंत में अमित शाह जी के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विरुद्ध अपमान जनक शब्दो का उपयोग करने पर छोटी सी रैली निकाल कर आक्रोश ब्यक्त किया गया।