बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मेलबर्न टेस्ट : तीसरे दिन का खेल खत्म, नीतीश के शतक की बदौलत भारत 9 नौ विकेट पर 358 रन बनाए..
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी:- नीतीश कुमार रेड्डी औऱ वॉशिंगटन सुदंर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट....'झुकेगा नहीं साला..' नीतीश रेड्डी ने कंगारुओं की नाक में किया दम, जड़ दिया करियर का पहला शतक..टेस्ट ने नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा ..
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मेलबर्न :-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने बेहतरीन शतक जड़ा है और वह फिलहाल 176 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ मोहम्मद सिराज भी दो रन बनाकर नाबाद हैं। मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारतीय टीम अभी भी 116 रन पीछे है।
भारतीय टीम तीसरे दिन आज अपने कल के स्कोर 5 विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि पंत टीम के 191 के कुल स्कोर पर बोलैंड का शिकार बने। पंत ने 28 रन बनाए। रवींद्र जडेजा भी 221 के कुल स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार बने। जडेजा ने 17 रन बनाए।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जुझारू शतकीय पारी खेलते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. वह टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में आठ या आठवें क्रम से निचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. 21 वर्षीय ऑलराउंडर से पहले यह खास उपलब्धि रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी, हरभजन सिंह और अपील देव ने हासिल की थी. अश्विन ने आठ या आठवें क्रम से निचे बल्लेबाजी करते हुए चार और धोनी, हरभजन एवं कपिल देव ने क्रमशः दो-दो शतक लगाए हैं.
भारत की तरफ से आठ या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
4 शतक – रविचंद्रन अश्विन
2 शतक – एमएस धोनी
2 शतक – हरभजन सिंह
2 शतक – अपील देव
नीतीश कुमार रेड्डी ने 172 गेंदों में पूरा किया शतक
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने 172 गेंदों में 59.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक पूरा किया है. मौजूदा समय में वह 103 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक बेहतरीन छक्का देखने को मिला है.
ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से नंबर आठ या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
यही नहीं नीतीश कुमार रेड्डी भारत की तरफ से नंबर आठ या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सर्वोच्च पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि अनिल कुंबले के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 2008 में एडिलेड में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए थे.
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर शतक लगाने वाले पहले बैटर बने नीतीश
यही नहीं नीतीश कुमार रेड्डी आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ा कारनामा किसी खिलाड़ी ने नहीं किया था.
नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने दिलाई वापसी-
221 रन पर 7 विकेट खोकर भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई थी और ऐसा लग रहा था कि भारत फॉलोआन खेलेगा, लेकिन यहां से नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत को न सिर्फ फॉलोआन से बचाया, बल्कि मैच में वापसी भी दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले पुरानी और फिर नई गेंद को भी संभलकर खेला और भारत के स्कोर को तीन सौ के पार पहुंचाया। नीतीश ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दोनों खिलाड़ियोंं ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। नीतीश के बाद सुंदर ने भी अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि इसके बाद वह ऑउट हो गए। उन्होंने 162 गेंद में 50 रन बनाए। 350 के स्कोर पर भारत को नौवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने 171 गेंद में चौका लगाकर शतक लगाया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। इसके बाद खराब रोशनी की वजह से खेल रोका गया, लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई जिसके चलते दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गई।
इससे पहले दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 82 रन, कप्तान रोहित शर्मा तीन, केएल राहुल 24 रन, विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड ने 3 और नाथन लियोन ने 2 विकेट लिए।
नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए सुंदर ने बेहतरीन संयम दिखाया
सुंदर भारत के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट ने नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले किरण मोरे ने 1991 में मेलबर्न टेस्ट में, वहीं हरभजन सिंह ने 2008 में सिडनी और एडिलेड में खेले गए टेस्ट में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था।
बता दें कि सुंदर ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर पारी को संभाला और आठवें विकेट के 127 रनो की साझेदारी की। जो भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में आठवें या उससे नीचे की विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले साल 2008 में सिडनी टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर औऱ हरभजन सिंह ने 129 रनों की साझेदारी की थी। सुंदर जब बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 221 रन था।
इससे पहले गेंदबाजी में सुंदर ने मार्नस लाबुशेन का अहम विकेट हासिल किया था।
गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए सुंदर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई, उन्होंने टीम मैनेजमेंट ने प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह मौका दिया। सुंदर इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था। उस मुकाबले में सुंदर ने गेंदबाजी मे 2 विकेट हासिल किए थे और बल्लेबाजी में 33 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 474 रन-
स्मिथ का शतक इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। स्मिथ के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72 और सैम कोंस्टास ने 60 रन बनाए। इन चारों के अलावा पैट कमिंस (49) और एलेक्स कैरी (31) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया