ब्यावरा वन विभाग की टीम ने अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर पकड़ा
वन विभाग की कार्यवाही में लड़कियों से भरा ट्रैक्टर पकड़ाया
राजू बैरागी राजगढ़
ब्यावरा. वन विभाग की टीम ने शनिवार शाम साढ़े छह बजे अवैध तौर पर लकड़ियों का परिवहन कर ले जा रेह ट्रैक्टर को पकड़ा
मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर शाम साढ़े छह बजे पहुंची वन विभाग टीम ने रेलवे चौराहे पर ट्रैक्टर रुकवाया और कार्रवाई की। वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मिली । टीम ने चालक विनोद वर्मा (22) निवासी खरेटिया को भी पकड़ा है। ट्रॉली में गोंदी, नीम की लकड़ी भरी हुई थी थी। ट्राली में भरी लकड़ी से संबंधित कागजात चालक के पास नहीं मिले । पूछताछ में चालक के पास मौके पर लकड़ी से संबंधित टी.पी., बिल्टी,बिल आदि कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। मौके पर वाहन को जब्त कर मप्र अभिवहन वनोपज नियम- 2000/2022 के तहत मामला दर्ज किया गया। गोंदी, नीम लकडी ईमारती की लगभग 03.0 घनमीटर है, जिसकी कीमत का आंकलन लगभग 10 हजार रुपए माना गया है। वहीं, वाहन की क़ीमत करीब दो लाख रुपए आंकी है। उप-वन मंडल अधिकारी राजीव दूबे के निर्देश पर परिक्षेत्र ब्यावरा के देवकरण भिलाला की टीम डिप्टी रेंजर दिनेश नागर, वन रक्षक सचिन गनावे, घीसालाल विश्वकर्मा और अर्जुन लौधी ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि लकड़ी और ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया है