E-Paperटॉप न्यूज़मध्य प्रदेश

चेक डैम निर्माण कार्य में उपयंत्री की मिलीभगत से हुआ भ्रष्टाचार

न्यूज इंडिया टीवी 1 से डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव

चेक डैम निर्माण कार्य में उपयंत्री की मिलीभगत से हुआ भ्रष्टाचार

 

मामला शहपुरा जनपद की ग्राम पंचायत ढोंढा का

 

शहपुरा : डिंडोरी जिला के शहपुरा जनपद क्षेत्र ग्राम पंचायत ढोड़ा में लाखों की लागत से स्टॉप डेम का निर्माण कराया गया है. लेकिन चैक डेम को बनाने में गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया.लिहाजा ये स्टॉप डैम आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. हाल ही स्टॉप डैम की पोल खुल गई.ये डैम कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो चुका है

 

*चैक डैम में भारी भ्रष्टाचार* :इस मामले पर स्थानीय ग्रामीण संजय कुमार मसराम (मेट)ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत ढोंढा के पोशक ग्राम करौंदी के जंगल में पंचायत सचिव सरपंच और उपयंत्री विकास सोनगोत्रा ने चैक डेम का निर्माण करवाया है.जिसमें भ्रष्टाचार साफ देखा जा सकता है. आपको बता दें कि शासन जल संरक्षण करने के लिए चैक डेम का निर्माण करवाता है. उलट भ्रष्टाचार के ऐसे चैक डेम में जल संरक्षित नहीं हो पाएगा. शासन के जल संरक्षण का दावा पूरी तरह खोखला नजर आ रहा है.चैक डेम बनकर पूरा हो गया है. लेकिन आज तक सूचना बोर्ड में ना राशि अंकित की गई. ना ही कोई सूचना लिखा गया है.

 

. *जिम्मेदार मामले में दिखे मौन* :

 

जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो निर्माण कर का बोर्ड गायब मिला. जिससे पूरे डेम का निर्माण कर की जानकारी अंकित होती हैं जो पूरी तरह शासन के नियम विरुद्ध है.पूरे मामले पर जब हमारी टीम ने उपयंत्री विकास सोनगोत्रा से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने बात करने से इनकार किया.हमें ये कहा गया कि चेक डेम जाकर देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे.इस मामले में अगर जांच हुई तो इंजीनियर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हो जाएंगे. लाखों की लागत से बने चैक डेम में भ्रष्टाचार हुआ है ये बात खुद डैम ही कह रहा है।

 

शासन की राशि का किया गया बंदरबाट अनुपयोगी जगहों में बना चेक डैम

 

शहपुरा जनपद क्षेत्र के जाने-माने उप यंत्री जो की आए दिन समाचार पत्रों में बने रहने वाले उपयंत्री विकास सोनगोत्रा की कहानी फिर एक सामने आई है जो ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कमीशन के चक्कर में इंजीनियर कहीं भी स्थान चिन्हित कर चेक डैम अनुपयोगी जगह में बनवा देते हैं जिससे शासन की राशि का बंदरबन हो जाता है और जहां की ना किसानों को खेत तो मैं पानी ले जाने की सुविधा होती है और ना ही आसपास खेती योग जमीन रहती है लेकिन शासन की राशि का दुरुपयोग करने के लिए पंचायत क्षेत्र में बैठे उपयंत्री सचिव सरपंच की सांठ गांठ से भारी भ्रष्टाचार हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!