मध्य प्रदेश

एक माह पूर्व मिली महिला की लाश की अंधी हत्या का सिंगरौली पुलिस ने किया खुलासा

न्यूज़ इंडिया टीवी से सिंगरौली जिला ब्यूरो चीफ रोहित शाह

आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना मोरवा पुलिस टीम को मिली सफलता

महिला के प्रेमी ने की महिला की हत्या, हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

*पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, जिला सिंगरौली के पर्यवेक्षण में व एस.डी.ओ.पी. मोरवा श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा श्री कपूर त्रिपाठी एवं पुलिस टीम को विगत एक माह पूर्व परेवा नाला के पास झाडियों में मिली मृतिका की हत्या का पर्दाफास व आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।*

घटना का विवरण – दिनांक 24-11-2024 को गोरबी पुलिस को सूचना मिली कि परेवा नाला के पास रेलवे ट्रेक से करीबन 30-40 मीटर दूर झाडियों में एक महिला की लाश मिली है। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर अज्ञात मृतिका के शव की पहचान कराई गई। जो महिला ग्राम महदईया की रहने वाली रीता विश्वकर्मा के रूप में पहचान हुई जो दिनांक 20-11-2024 को अपने घर से दोपहर के समय निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। इस संबंध में उसके पति बृजेन्द्र विश्वकर्मा के द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया एवं पीएम रिपोर्ट व जांच में आये साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा अपनी विवेचना में महिला के घर से गुम होने के दिन से लगातार पतासाजी की जा रही थी व सायबर सेल की मदद से महिला के संपर्क में रहे व्यक्तियों की जानकारी ली गई जिसमें पाया गया कि रीता विश्वकर्मा का संपर्क शक्तिनगर निवासी प्रदीप कुमार साकेत से लगातार विगत एक वर्ष से बातचीत होती थी। प्रदीप से पूछताछ पर महिला एवं प्रदीप का प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। महिला प्रदीप कुमार के साथ एक साल से जुडी हुई थी। महिला अपने प्रेमी पर अपने साथ रहने के लिए लगातार दबाब बना रही थी। घटना दिनांक को भी महिला अपने घर से अपने प्रेमी से मिलने के लिये दोपहर को निकली जो बस स्टेंड मोरवा प्रदीप साकेत से मिली जो प्रदीप साकेत उसे ओड़ी मंदिर अनपरा घुमाकर रेल्वे स्टेशन मोरवा के पास आया बाद घटना स्थल के पास ले जाकर दोनो के बीच हुई बातचीत में महिला नें अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गई। इसी पर से प्रदीप ने उक्त महिला को गर्दन पकड़कर निचे गिरा दिया और पास ही पड़े पत्थर से सिर व चेहरे में गंभीर चोट पहुचां कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते इस मामले में एक-एक कड़ी को जोडकर इस अंधी हत्या का खुलासा करने में सफलता पाई है। मामले के आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सराहनीय भूमिका– थाना प्रभारी मोरवा श्री कपूर त्रिपाठी, चौकी प्रभारी गोरबी उप निरीक्षक भिपेन्द्र पाठक, सहा उप निरी. सतीश दीक्षित, सउनि गुलराज सिंह, प्रआर राजकुमार, नरेन्द्र यादव, उमाकांत शुक्ला, आर० विश्वजीत यादव के साथ सायबर सेल के सोबाल वर्मा एवं नंदकिशोर बागरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!