ग्राम-सिद्दीकगंज जिला-सिहोर आष्टा विकासखंड के रहने वाले रवि वर्मा पिता-श्री हेमराज वर्मा जी (जामलिया)ने CRPF में चयनित होकर
ग्राम-सिद्दीकगंज जिला-सिहोर आष्टा विकासखंड के रहने वाले रवि वर्मा पिता-श्री हेमराज वर्मा जी (जामलिया)ने CRPF में चयनित होकर अपने गाँव,समाज,परिवार और माता-पिता का नाम रोशन किया है बंटी पटेल ने और गांव के और सभी मित्रो ने और सभी लोगों ने रवि को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी और पुष्प माला और साफा बांध कर ग्राम के श्री दलिप सिंह जी वर्मा,श्री धरम चंद जी सोनी,श्री मांगीलाल जी सेठ भाई रामनारायण जी,श्री शांतीलाल मंडलोई शैलेंद्र ठाकुर साई मेडिकल,पंकज ठाकुर,श्री नरेंद्र विश्वकर्मा,श्री राजेंद्र धरवा चेतन राठौर, पंकज पिंटू ठाकुर,महेंद्र मेवाडा,सोनू पंडित,दीपक राठौर, खेमचंद वर्मा,विजेन्द्र वर्मा,बब्लेश वर्मा,नरेश,दिगविजय ठाकुर अंशू बजाज आदि लोगो ने बधाई दी रवि वर्मा बडी लगन से मेहनत करते थे रवि का सपना शुरू से ही फौज मे जाने का रहा है इससे पहले भी रवि ने डिफेंस की कई परीक्षाऐ पास की है परंतु किसी न किसी कारण वस सिलेक्शन नही हो पा रहा था लेकिन उन्होंने हार नही मानी और अंततः सफलता प्राप्त कर ही ली रवि इस मुकाम तक पहुंचे है रवि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गांव का नाम रोशन किया