जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन अंग्रणी महाविद्यालय बैढ़न में हुआ आयोजित
सिंगरौली || न्यूज़ इंडिया टीवी से जिला ब्यूरो चीफ रोहित शाह
विधायक सिंगरौली एवं कलेक्टर ने किया अवलोकन एवं दिये आवश्यक निर्देश
रोजगार मेले में 3772 आवेदको का किया गया प्राथमिक चयन जिसमें 223 महिला अभ्यार्थी का हुआ प्रारंभिक चयन
सिंगरौली 24 दिसम्बर 2024/ सुशासन संप्ताह अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन अंग्रणी महाविद्यालय बैढ़न में आयोजित हुआ। मेले के दौरान 4352 आवेदको ने पंजीकरण कराया जिनमें 987 महिला आवेदक सम्मिलित थी। प्रारंभिक चयन में 3772 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। जिसमें 223 महिला अभ्यार्थी सम्मिलित रही। मेले के दौरान विभिन्न कम्पनियों ने भाग लिया। कम्पनियों ने अभ्यार्थियों का चयन तकनीकी और गैर पदो के लिए किया गया। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में अप्रैटिंसशिप के अवसर देकर युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से उनके कैरियर को निखार करने का प्रयास किया गया। मेले का आयोजन सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह के मुख्य अतिथि में एवं नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ।
उक्त अवसर पर विधायक सिंगरौली श्री शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनियां युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करे। साथ ही युवाओं को अपने शिक्षा के साथ साथ अपने कौशल को विकशित करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आगे भी इसी तरह से कार्यक्रम आयोजित कर जिले के युवाओं को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़े। वही जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश दियें कि युवाओं का रोजगार कार्यालय में पंजीयन किया जाये जिससे यह पता चल सके कि कितने युवाओं का पंजीयन हुआ है। और कितने को रोजगार मिला है।
वही कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा भी अपने उद्बोधन में कहा गया कि प्रशासन गाव की और अभियान के दौरान पंचायत स्तर एवं जिला स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। वही स्वरोजगार को बड़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा बर्मा, आईटीआई प्राचार्य श्री चौहान, जीएम डीआईसी नवीन कुशवाहा, सेडमेप प्रभारी अशोक त्रिपाठी, डॉ. नितिश सिंह सहित वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर लाल शाह, राजेश तिवारी एवं कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।