जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का हुआ आयोजन रोजगार मेले में 118 आवेदकों का हुआ चयन
न्यूज इंडिया टीवी से डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव
जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का हुआ आयोजन
रोजगार मेले में 118 आवेदकों का हुआ चयन
डिंडौरी : 17 दिसम्बर, 2024
जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन आज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिंडौरी में जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शासकीय आईटीआई डिंडौरी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। रोजगार मेला जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने चयनित आवेदकों को कंपनी द्वारा प्रदत्त पत्र प्रदान किया।
रोजगार मेले में आई 10 कंपनियों में भाग लेने के लिए कुल 260 आवेदक उपस्थित हुए जिनमें से कंपनियों के द्वारा 118 युवाओं का चयन किया गया। मेले में वर्धमान यार्नस ने 12, पुखराज हैल्थ केयर 26, एनआइआईटी लिमिटेड 02, मार्डन वूलन्स में 10, शिवशक्ति एग्रीटेक 15, एसआईएस में 34, अरविंद लिमिटेड 6, एपीटोम लिमिटेड 8, एमआरसी लॉजिस्टिक्स 4 और एलआईसी ने 6 आवेदकों का चयन किया।