जनकल्याण पर्व के तहत शहपुरा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे अमरपुर क्लस्टर में आयोजित शिविरों में हुए शामिल
न्यूज इंडिया टीवी से डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव
जनकल्याण पर्व के तहत शहपुरा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे अमरपुर क्लस्टर में आयोजित शिविरों में हुए शामिल
जनकल्याण पर्व के तहत गांव-गांव में शिविरों का हुआ आयोजन
भारत सरकार एवं म.प्र. सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन एवं आमजन तक शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। शहपुरा विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे शासन की योजनाओं को धरातल पर साकार करने के उद्देश्य से आज ग्राम पंचायत रामगढ के ग्राम बिजौरी और ग्राम पंचायत भपसा में आयोजित शिविरों में पहुंचे। विधायक श्री धुर्वे ने कन्या पूजन और सरस्वती पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर दो सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया। विधायक श्री धुर्वे ने बिजौरी में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय ओपन एवं ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया। शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने सभी प्रतियोगी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से एकता की भावना का विकास होता है। उन्होंने शिविर में आए हितग्राहियों से चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने अमरपुर क्लस्टर के तहत ग्राम पंचायत भपसा में आयोजित शिविर में भाग लेते हुए सीसी रोड का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि जनकल्याण पर्व सरकार आपके द्वार की संकल्पना पर आधारित अभियान है। जिसमें सभी जनमानस तक शासन की विकास योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है।
आज आयोजित अमरपुर कलस्टर के तहत जनकल्याण अभियान के जन शिविर जल्दा मुढिया, बहेरा, धनवासी, भपसा, रामगढ़ ग्राम पंचायतों में किए गए। जिसमें 50 से अधिक हितग्राहियों के आवेदन स्वीकार किए गए।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत डिंडौरी नगर में शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए वार्ड क्रमांक 5 में जनशिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 18 हितग्राहियों के आवेदन स्वीकार किए गए।