E-Paperमध्य प्रदेश
मां नर्मदा के पावन तट डिंडोरी पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने की साफ सफाई
न्यूज इंडिया टीवी 1 से जिला ब्यूरो सीताराम यादव
मां नर्मदा के पावन तट डिंडोरी पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने की साफ सफाई
डिंडोरी
आज मां नर्मदा की पावन तट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई की उनसे बात करने पर यह बताया गया कि जिला पंचायत
अध्यक्ष रूदेश परस्ते के द्वारा सलाह दिया गया था कि मां नर्मदा की घाट की साफ सफाई की जाए इसी के तहत आज हम सब लोग मिलकर के मां तट की साफ सफाई किए है।
डिंडोरी जिला जो है जिसको मां नर्मदा के नाम से भी देश में पहचाना जाता है।
इस साफ सफाई के अभियान में रमेश परमार तान सिंह ठाकुर बृजेश मोहारी सत्येंद्र बिलागर कैलाश ठाकुर ओमकार ठाकुर प्रताप ठाकुर तथा भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
न्यूज़ इंडिया टीवी 1 से जिला ब्यूरो सीताराम यादव की रिपोर्ट