E-Paper

मंडावर के बालाजी वेयर हॉउस मार्ग पर किसानो ने किया चक्काजाम

सोयाबीन मेँ नमी की मात्रा अधिक बताकर किया उपज लेने से इंकार किसानो ने सर्वेयर पर लगाये तोल के लिए पैसे मांगने के आरोप

राजू बैरागी राजगढ़ 9977 480 626

मंडावर वेयरहाउस पर अनियमितता और गुणवत्ता को लेकर मंगलवार दोपहर किसानों ने प्रदर्शन किया जिस कारण नरसिंहगढ़ बोडा मार्ग 2 घंटे रहा बंद जानकारी के अनुसार बता दें कि मंडावर स्थित बालाजी वेयरहाउस पर सोयाबीन खरीदी को लेकर किसानों आरोप लगाया कि सैंपल के नाम पर अधिक अनाज लिया जा रहा है

वही थोड़ी बहुत भी अगर नमी है तो उसको कैंसिल किया जा रहा है जिसको लेकर किसानों ने विरोध जताते हुए मार्ग जाम कर दिया और रोड पर बैठ गये जिससे करीब 2 घंटे नरसिंहगढ़ पचोर मार्ग बंद रहा जानकारी मिलने के बाद वोडा पुलिस और राजस्व हमले के साथ नायब तहसीलदार सुनीता सिंह और तहसीलदार विराट अवस्थी मौके पर पहुंचे मामले में संज्ञान लेते हुए किसानों को समझाया और सेंपल मशीनों की जांच की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!