नरसिंहगढ बजरंग दल का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न, शौर्य यात्रा भी निकली
प्रान्त सयोंजक ने दिलाई त्रिशूल दीक्षा कहा गीता जयंति का दिवस हिन्दू समाज के लिये शौर्य एवं गौरव का दिन है
राजू बैरागी 9977480626
बजरंग दल प्रतिवर्ष शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में सभी जिलों में शौर्य यात्रा का आयोजन करता है इसी क्रम में संगठन की दृष्टि से ब्यावरा जिले के नरसिंहगढ़ में रविवार को जिलास्तरीय शौर्य यात्रा निकाली गई जो क्लब ग्राउंड से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई दोबारा स्टेडियम मैदान पहुंची।
नगर में यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शौर्ययात्रा के पूर्व कार्यकर्ताओं को त्रिशूल देकर दीक्षा दिलवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने कहा कि हिंदू समाज को जागृत करने के लिए शौर्य दिवस भी विकास के उपलक्ष्य में यात्रा निकाली जाती रही है साथ ही उन्होंने गीता जयंती से जुड़े शौर्य के प्रसंगो का भी वर्णन किया
मुख्य वक्ता सुडेले ने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को त्रिशूल देकर दीक्षा दिलवाई। यात्रा नगर के स्टेडियम से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुई पुनः क्लब ग्राउंड पहुंची। यात्रा का जगह-जगह सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत
किया। कार्यक्रम को कृष्णापुरी महाराज ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संत रामदास जी महाराज, विभाग मंत्री कपिल शर्मा, विभाग संयोजक राजू मीणा,जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला संयोजक नितेश पुष्पद, जिला मंत्री हर्ष तोमर सहित जिला और प्रखंडों के बजरंग दल पदाधिकारी, ओर कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।