Uncategorized
नरसिंहगढ वीर बाल दिवस पर विधायक ने गुरुद्वारे में मत्था टेका
गुरुगोबिंद साहेब ओर चारो साहेबजादो के बलिदान को किया नमन
राजू बैरागी 9977 480 626
नरसिंहगढ़ गुरुवार को वीर बाल दिवस’ के अवसर पर विधायक मोहन शर्मा ने नगर में स्थित गुरुद्वारा पहुँच कर मत्था टेका और भारत की शौर्य परंपरा के पर्याय गुरु गोबिंद सिंह जी एवं उनके चारों साहिबजादों के बलिदान को नमन किया उन्होंने कहा कि अपने धर्म के लिए बलिदान का का ऐसा कोई दूसरा उदहारण इतिहास में नहीं मिलता विधायक शर्मा ने गुरुद्वारे में अरदास की उनके साथ भरत झंवर, सत्येंद्र सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह परमार, गोपाल खत्री के साथ- सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे