नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र सिंगरौली मे हुआ शुभारंभ
सिंगरौली || न्यूज़ इंडिया टीवी से जिला ब्यूरो चीफ रोहित शाह
सिंगरौली दिनांक 25 दिसंबर 2024
म.प्र.जन अभियान परिषद जिला सिंगरौली द्वारा चयनित नवांकुर संस्थाओं का समृद्वि योजनान्तर्गत दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र सिंगरौली में किया गया शुभारंभ। जिसमें मुख्य अतिथि नागेन्द्र बहादुर सिंह जी नगर संघ चालक आर.एस.एस एवं रिटायर्ड जी.एम. एन.सी.एल, संजीव पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर एवं जिला योजना अधिकारी, श्री रमेश सिंह रिटायर्ड आर.आई एवं विभाग कार्यालय प्रमुख, राजकुमार विश्वकर्मा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् सिंगरौली एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण शुभारंभ से पहले सरस्वती माता और गणेश जी की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलीत एवं पुष्पगुच्छ अर्पित कर किया गया। सभी अतिथिओं का स्वागत कर किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा जन अभियान परिषद् का परिचय एवं प्रशिक्षण के विषय पर विस्तार से बताया गया। संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डये जी द्वारा नवांकुर एवं प्रस्फुटन समिति द्वारा किये जाने वाले कार्य एवं योजनाओं को क्रिन्यावनय के बारे मे प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि नागेन्द्र सिंह जी द्वारा ग्रामो में स्वालंबन एवं कार्य करने के मागदर्शन प्रदान किये गये।
वही प्रशिक्षण में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश द्वारा संस्थाओं के प्रतिनिधियो के साथ बृक्षारोपण किया गया एवं फील्डविजिट किया गया। आदर्श ग्राम में कैसे कार्य किया जाना है विस्तार से बताया गया एवं गौशाला संचालन, जलसंरक्षण, जैविक कृषि के संबंध में चर्चा किये। प्रशिक्षण में उपस्थित जनसंपर्क अधिकारी रवि उईके द्वारा द्विवितीय तननिकी सत्र में सोशल मिडिया का प्रभावी उपयोग एवं सफल गाथाओं का क्रिन्यान्वयन के बारे नवांकुर संस्थाओं को विस्तार से समझाया गया। भोजनवकाश के बाद राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा परिषद् की एमआईएस को उपयोग करने के लिए प्राजेक्टर के माध्यम से कैसे उपयोग करना है सभी को बताया गया। चतुर्थ तकनिकी सत्र श्री जितेन्द्र जायसवाल द्वारा व्यक्तित्व ,नेतृत्व संचार एवं सामाजिक सहभागिता को विस्तार से समझाया गया। वही प्रशिक्षण में उपस्थित अतिथियो का आभार प्रकट विकासखण्ड समन्वयक प्रभुदयाल दाहिया जी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि, रामसुरत विश्वकर्मा, श्रीनिवास श्रीवास्तव, शिवप्रसाद साहू, शिवचरण कुशवाहा, जगप्रसाद विश्वकर्मा, द्वारिका कुशवाहा, मनोहर लाल वर्मा, रमेश गुर्जर, यदुवंश यादव, रजनीश साहू, उमाशंकर बैस, गौरव बैस, विवेकानंद द्विवेदी, शिवेन्द्रधर द्विवेदी परामर्शदाता सीमा भारती, धर्मेन्द्र सिंह, अस्मिता गुप्ता, अभिषेक कुमार उपाध्याय उपस्थित रहें।