शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के बच्चों को पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थानों का कराया भ्रमण
शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के बच्चों को पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थानों का कराया भ्रमण
सिंग्रामपुर ने संचालित शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल बच्चों ने दमोह जिले के धार्मिक पर्यटन स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण हुआ। जिसमें नोहटा के नोहलेश्वर देव श्री जागेश्वर नाथ विश्व प्रसिद्ध बड़े बाबा कुंडलपुर मन्दिर का दौरा किया। बांदकपुर में स्वयंभू दिव्य शिवलिंग के दर्शनों के साथ धार्मिक महत्व को समझा और संस्कृति को करीब से देखा इसके बाद बड़े बाबा कुंडलपुर धाम पहुंचे यहां पर मधुमति निर्णयमति विशाखा श्री माता जी के दर्शन आशीर्वाद दिया साथ प्रवचनों को सुना शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ नोहटा नोहलेश्वर से हुआ जहां सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अनुमति प्रदान करते हुए हरी झंडी दिखाकर स्पेशल बस को रवाना किया इसी दौरान प्राकृतिक सौंदर्य परिपूर्ण जटाशंकर धाम कब प्राकृतिक सौंदर्य देखा और खूब आनंद उठाया कक्षा आठवीं की छात्रा कशिश ने बताया कि भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक पौराणिक दर्शनीय स्थलों के भ्रमण का ज्ञानार्जन से हम सभी को सांस्कृतिक विकास के साथ-सा द मानसिक का अवसर प्राप्त हुआ शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल में अध्ययन के अलावा विद्यार्थियों के जीवन से जुड़ी सभी एक्टिविटीज प्रतिवर्ष कराई जाती है जिसके चलते यह शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया था कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों स्कूली बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्तिथि रही