टॉप न्यूज़देश
Trending

शेयर बाजार जोरदार शुरुआत के बाद घाटे के साथ बंद हुआ बाजार, क्रिसमस से पहले निवेशकों के डूबे ₹43000 करोड़..

शेयर बाजार मंगलवार (24 दिसंबर) को पॉजिटिव शुरुआत के बावजूद लाल निशान में बंद..सेंसेक्स 78,500 से नीचे, निफ्टी भी लुढ़का, इन स्टॉक्स को झटका..

नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (24 दिसंबर) को पॉजिटिव शुरुआत के बावजूद लाल निशान में बंद हुए। कोई मजबूत ट्रिगर पॉइंट नहीं मिलने के कारण बाजार लाल और हरे निशान में झूलता रहा। आईटी और मेटल स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

बीते सत्र में तेजी के अगले ही दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का बेंचमार्क बीएसई 67.3 अंक टूटकर 78,472.87 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.8 अंक की गिरावट के साथ 23727.65 के लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान पावर ग्रिड कॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंडसइंड बैंक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी पर टॉप लूजर स्टॉक्स के तौर पर देखे गए, जबकि टाटा मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल और आईटीसी में तेजी देखने को मिली।

इन सेक्टर में रही गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, तेल और गैस, फार्मा, रियल्टी में खरीदारी देखने को मिली, जबकि आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक में बिकवाली देखी गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत ऊपर रहा। निफ्टी मेटल 0.83% की गिरावट के साथ सबसे ज़्यादा पिछड़ा। निफ्टी ऑटो स्टॉक 0.57% की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट को उम्मीद है कि कॉर्पोरेट इनकम सीजन से पहले अगले महीने की शुरुआत में भी यह सीमित गति जारी रहेगी।

क्रिसमस से पहले शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. बाजार की तेजी देखकर लगा कि आज बाजार मुनाफे के साथ बंद होगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ बिकवाली हावी होने लगी. 24 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 67.30 अंक गिरकर 78,472.87 और निफ्टी 25.80 अंक गिरकर 23,727.65 पर था. शेयर बाजार में गिरावट के चलते आज निवेशकों को 43000 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप धड़ाम हो गया.

क्रिसमस पर बंद रहेगा बाजार

बाजार के सपाट बंद होने की वजह क्रिसमस की छुट्टी को माना जा रहा है. इसके कारण विदेशी निवेशकों की भागीदारी कम हो गई है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 23 दिसंबर को 168.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,227.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. क्रिसमस के कारण शेयर बाजार बुधवार को बंद रहेगा और अगला कारोबारी सत्र गुरुवार (26 दिसंबर) को है.

ग्लोबल शेयर मार्केट में आज
वैश्विक बाजार में मंगलवार को तेजी रही। चीनी बाजारों में 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। अमेरिका में बाजार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को पूर्वी समयानुसार दोपहर 1 बजे बंद होंगे और क्रिसमस के लिए बुधवार को बंद रहेंगे। यूरोपीय कारोबार की शुरुआत में, ब्रिटेन का FTSE 100 0.4% बढ़कर 8,132.66 पर पहुंच गया और पेरिस में CAC 40 0.5% बढ़कर 7,311.46 पर पहुंच गया। जर्मनी में बाजार बंद रहे।

S&P 500 का फ्यूचर 0.1% ऊपर था और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सपाट था। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.3% गिरकर 39,036.85 पर आ गया। हांगकांग में हैंग सेंग 1.1% बढ़कर 20,098.29 पर पहुंच गया और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.3% बढ़कर 3,393.53 पर पहुंच गया।

कारोबारियों के अनुसार, इस सप्ताह क्रिसमस और नए साल (New Year) की छुट्टियों पड़ रही है। ऐसे में कोई बड़ा ट्रिगर पॉइंट नहीं होने की वजह से बाजार की चाल सुस्त या लगभग सपाट रह सकती है। वहीं, क्रिसमस के त्यौहार के चलते स्टॉक एक्सचेंज बुधवार, 25 दिसंबर को बंद रहेंगे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 167 अंकों की बढ़त लेकर 78,707.37 पर खुला। कारोबार के दौरान यह अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 67.30 अंक या 0.09% की गिरावट लेकर 78,472.87 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 25.80 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,727.65 पर क्लोज हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 28 के शेयर लाल जबकि 22 के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

टॉप लूजर्स
पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा एसबीआई, इन्फोसिस, टाइटन, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, मारुति, टेक महिंद्रा के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, टीसीएस, जोमाटो, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

आज पूरे दिन के कारोबार के बाद ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर आईटी, पीएसयू बैंक और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबल और कैपिटल गुड्स इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 441.58 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 442.01 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 43 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,092 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,976 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,022 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 94 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,508 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,285 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,223 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 167.20 अंक की तेजी के साथ 78,707.37 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने करीब आधे घंटे बाद खरीदारों ने अपना जोर बना दिया। लगातार हो रही खरीदारी के कारण दोपहर 11 बजे के थोड़ी देर पहले ही ये सूचकांक 337.19 अंक उछल कर 78,877.36 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी अधिक देर तक नहीं टिक सकी। 11 बजे के पहले ही बिकवाली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की चाल में गिरावट आने लगी। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 67.30 अंक टूट कर 78,472.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 15.65 अंक की तेजी के साथ 23,769.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ देर बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आने लगी। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 114.20 अंक की मजबूती के साथ 23,867.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर 11 बजे के थोड़ी देर पहले ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने गिरना शुरू कर दिया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 25.80 अंक की कमजोरी के साथ 23,727.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 1.92 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 1.43 प्रतिशत, बीपीसीएल 1 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 0.89 प्रतिशत और आईटीसी 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में रहे। दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.65 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.62 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.30 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.28 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में रहे।

VISHAL LEEL

Sr Media person & Digital creator, Editor, Anchor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!