मध्य प्रदेश

विश्व योग ध्यान दिवस के अवसर पर योग एवं ध्यान का कार्यक्रम किया गया

न्यूज इंडिया टीवी से डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद डिंडोरी जिला डिंडोरी जिला समन्वयक बद्री प्रसाद जी चौहान के मार्गदर्शन में ब्लॉक समन्वयक गणेश सिंह राजपूत के सहयोग से विश्व योग ध्यान दिवस के अवसर पर योग एवं ध्यान का कार्यक्रम किया गया घनाघाट सेक्टर नेव सा सेक्टर शाहपुर सेक्टर विक्रमपुर सेक्टर दुहनिया सेक्टर के ग्राम में नवांकुर संस्था मैटर प्रस्फुटन समितियां ग्रामवासी एवं बीएसडब्लू एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं के सहयोग रहा विश्व ध्यान दिवस पर शरीर की तनाव दूर करने तथा शरीर स्वस्थ रखने के लोगों को प्रेरित किया गया साथ ही ध्यान सत्र रखा गया। गणेश सिंह राजपूत

के द्वारा ध्यान सत्र के लाभ के बारे में बताया गया। ध्यान करने से मन को शांति मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है। राजू बर्मन प्रकाश राजपूत जगदीश मरावी भीखम धुर्वे बृजमोहन हनुमंत अरुण चंदेल अजय ठाकुर रघुनाथ चंदेल कुंदन लाल मार्को मनोज कुमार मार्को ललित उईके प्रेमलाल बनवासी रतन बेलिया समितियां के सदस्य पदाधिकारी bsw MSW के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!