वनविभाग के उड़नदस्ते ने की नरसिंहगढ के कंडारा कोटरी क्षेत्र मे बड़ी कार्यवाही चेकिंग मेँ पकड़ाया अवैध लकड़ी भरा ट्रक
वन विभाग के उड़नदस्ते की कार्यवाही से लकड़ी माफिया मेँ मचा हड़कंप
राजगढ़ जिला ब्यूरो हेड राजू बैरागी की रिपोर्ट 9977480626
राजगढ़ वनमंडलाधिकारी वेणीप्रसाद दौतानिया के निर्देशन और उपवनमंडल अधिकारी राजीव दुबे के मार्गदर्शन में
वन परिक्षेत्र ब्यावरा देवकरण भिलाला के द्वारा गठित टीम महेश कुमार भानेरिया वनपाल, अर्जुन कुमार शर्मा कार्यवाहक वनपाल, सचिन गनावे वनरक्षक, संदीप नागर वनरक्षक, प्रकाश सिसौदिया वनरक्षक, पवन भिलाला वनरक्षक के द्वारा तत्परता से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18.12.2024 को रात्रि में ग्राम बोड़ा बोरखेड़ा मार्ग, ग्राम कंडारा कोटरी मुख्य सड़क मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान एक ट्रक TATA कंपनी वाहन क्रमांक MP09HG9454 को रोका गया
चेक करने पर वाहन चालक ने अपना नाम राकेश कुमार सुर्यवंशी पिता शिवनारायण सुर्यवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कमल्या फाटक के पास शुजालपुर तह. शुजालपुर जिला शाजापुर का होना बताया। ट्रक चालक से ट्रक में भरी बबूल लकड़ी के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके पास मौके पर लकड़ी से संबंधित टी.पी., बिल्टी, बिल आदि कोई वैध दस्तावेज मिले । मौके पर वाहन को जप्त कर म.प्र. अभिवहन वनोपज नियम 2000/2022 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 25649/06 दिनांक 18.12.2024 दर्ज किया गया। एवं बबूल लकड़ी ईमारती मात्रा 25.987 घ.मी. कीमत लगभग 51,974-00 रूपये एवं वाहन लगभग 12,00,000 रूपये सहित कुल 12,51,974 रूपये का मशरूका जप्त किया ज्ञात हो कि नरसिंहगढ तहसील के कोटरी, नुन्याहेड़ी, मोर्चाखेड़ी क्षेत्र इस समय लकड़ी माफिया की पहली पसंद बने हुये है परन्तु अब वनविभाग के उड़नदस्ते द्वारा गीली लकड़ी के अवैध परिवहन पर की जा रही कार्यवाही से लकड़ी माफिया मेँ हड़कंप मचा हुआ है