युवा संगम अंतर्गत रोजगार मेला सह कैरियर कांउसिलिग पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बैढ़न में
न्यूज़ इंडिया टीवी से सिंगरौली जिला ब्यूरो चीफ रोहित शाह
सिंगरौली 23 दिसम्बर 2024/ जिले के बेरोजगार युवक,युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से म.प्र. शासन के निर्देशानुसार युवा संगम अंतर्गत आयोजित रोजगार मेला सह कैरियर कांउसिलिग जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय, सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं आई.टी.आई. सिंगरौली के संयुक्त रूप से दिनाक 24 दिसम्बर को सुबह 11.00 बजे से शांय 4 बजे तक पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सिंगरौली में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें निम्नांकित कम्पनियां भाग ले रही है। इच्छुक आवेदक महिला एवं पुरूष उपस्थित होकर निम्न कम्पनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों की शैक्षिणक योग्यता 5वीं से 12वीं, आई.टी.आई. डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक, बी.टेक.. एम.बी..ए.. स्नातक डिग्री, निर्धारित की गई है। तथा आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। तथा आवश्यक दस्तावेज बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्राप्त प्रमाण पत्र व फोटोकॉपी ,पासपोर्ट साइज फोटो 4 नग आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन आवश्क है।
रोजगार मेले में ट्रायडेंट कंपनी, बुधनी,. अदानी पॉवर महान इनर्जेन लिमिटेड बंधौरा,. रिलायंस पावर सासन लिमिटेड,. हिंडाल्को पावर लिमिटेड बरगवां, टी.एच.डी.सी. इंडिया लि.,जे. पी. निगरी पॉवर प्लांट,. जे.पी अमिलिया कोल माइंस,.रिलायंस कोल माइंस, एल.एण्ड टी. बैढ़न, एन.टी.पी.सी. विध्यनगर,. त्रिमुला इंडस्ट्री प्रा.लि.,. हिंदुस्तान ऑटोमोटिव,पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, खम्हरिया,. एसेल माइनिंग,. एस.आई.एस. सेक्योरिटी,व्ही. कॉमर्शियल,टाटा ए.आई.ए.बैढ़न इंजिनियरिंग प्रा.लि. बलियरी,. यशस्वी ग्रुप,. आर्या वेंचर प्राइवेट लिमिटेड,एल.आई.सी.. आर सेटी,उत्कर्ष कौशल केंद्र,. आदित्य बिरला कैपिटल,.श्रीराम लाइफ इंस्योरेंस, प्रगतिशील बायोटेक,एवं अन्य कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है।