(डिंडोरी)महिला बाल विकास विभाग के कर्मी गिरीश वास्पे,कलेक्टर ने किया निलंबित
जिला ब्यूरो सीताराम यादव
अवैध रूप से राशि वसूली करते कैमरे में हुए थे कैद,वीडियो हुआ था वायरल
(डिंडोरी):- परियोजना महिला बाल विकास विभाग डिंडोरी में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 गिरीश वास्पे का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जिसमे वे आगंडबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं से राशि लेते कैमरे में कैद हुए थे साथ ही इसकी लिखित शिकायत भी की गई थी जिसपर जांच करते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह ने गिरीश वास्पे को निलंबित कर दिया हैं। आपको बता दे की वीडियो के साथ एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमे एक मेडम किसी महिला को आदेशित कर रही थी की सुबह 10 बजे जितने केंद्र है उनका पूरा वो करके लाना और वास्पे जी से मिलने को कहा था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित की गई थी जिसके बाद कार्यवाही की गई है,अगला नंबर जल्दी लगने वाला है जिसका पब्लिक इंतजार कर रही है।
एतद् द्वारा आदेशित किया जाता है कि परियोजना डिंडोरी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकाओं द्वारा लिखित एवं ऑडियो, वीडियों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई, जिसकी प्रथम दृष्ट्या जांच उपरांत पाया गया कि गिरीश वास्पे, सहायक ग्रेड 03 महिला एवं बाल विकास, परियोजना डिंडोरी के द्वारा अवैध रूप से कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं से राशि रुपये 39250.00 (अंकन राशि रुपये उन्तालिस हजार दो सौ पचास) अनाधिकृत रूप से वसूलने के प्रमाण के आधार पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम 3 (1) (2) मे तहत यह कृत्य सनिष्ठा, कर्तव्य परायणता का उल्लघंन होकर गंभीर कदाचरण है।
अतः मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) आचरण नियम 1966 के नियम 9 के तहत गिरीश वास्पे, सहायक ग्रेड 03 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहपुरा जिला डिंडोरी में पदस्थ किया जाता है। अतः शासन के नियमानुसार निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्तें की पात्रता होगी।