अवैध कॉलोनियों को 07 दिवस में करें चिन्हित -कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिले में वैध एवं अवैध कॉलोनियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई
राजू बैरागी 9977480626
जिला कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि 07 दिनों में नवीन अवैध कॉलोनियों को चिन्हित करें। चिन्हित कॉलोनियों के खसरा को कॉलन नम्बर-12 में दर्ज करें। साथ ही सभी कस्बा पटवारी व नगरीय क्षेत्र के आस-पास गांव के पटवारी अनाधिकृत रूप से काटी जा रही कॉलोनियों की सूचना संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को देना सुनिश्चत करें। डा मिश्रा ने बैठक में निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी व कस्बा पटवारी थाने में शिकायती पत्र दें। तलेन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा थाने में एक भी शिकायती पत्र नहीं देने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में बोड़ा नगरीय निकाय के सब-इंजीनियर व पटवारी अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कस्बा पटवारी व शहर के आसपास लगे हल्का पटवारियों द्वारा अवैध कॉलोनियों की सूचना नहीं दी तो कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।