अवैध रेत खनन पर सख्त कार्यवाही करें – कलेक्टर
खनिज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
राजू बैरागी 9977480626
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में खनिज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी खदाने, क्रेशर जो खत्म हो चुकी है। बंद क्रेशर की लाईट काटने के निर्देश दिए। पार्वती, सुठालिया परियोजना व पीआईयू विभाग द्वारा मायनिंग की अनुमति लेकर ही कार्य करने के निर्देश दिए, नहीं लेने पर संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी के आग्रह पर निर्देश दिए कि अवैध रेत परिवहन उत्खनन के प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार भी बनाए।
बैठक में निर्देश दिए कि जिले की रेत खदाने की सूची फाईल पर मेरे समक्ष रखें। साथ ही बंद खदानों व क्रेशर की सूची भी रखे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए की बिना रायल्टी के परिवहन न हो। सभी पटटेदारों को भू-ऋण उनकी समय-सीमा में जमा कराए। साथ ही जिले में चल रहे शासकीय निर्माण कार्य की नियमानुसार रायल्टी जमा करें। जल निगम के कार्यो की जांच कर रायल्टी जमा करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी मुमताज खान, खनिज इस्पेक्टर मुकेश सिकरवार, मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।