E-Paper
ब्यावरा दूध में मिलावट करने वाले पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज
ब्यावरा के ग्राम आगर में की प्रशासन ने कार्यवाही
राजू बैरागी 9977480626
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले में दूध में मिलावट करने वालों के विरुद्ध बैठक में कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए है । इसी के अंतर्गत ब्यावरा अनुभाग के ग्राम मलावर में नायब तहसीलदार मलावर व पुलिस थाना मलावर बल, की सयुंक्त कार्यवाही में आगर गांव निवासी जितेंद्र गिरी पिता भवरलाल गिरी निवास आगर के घर पर दबिश दी गई। जिसमें दूध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरी रोजाना सुबह- शाम 60 से 70 लीटर दूध सहकारी संस्था सांची दुग्ध मलावर को दूध सप्लाई करता था। उक्त कार्रवाई के दौरान गिरी के घर से एक मिक्सर ग्राइंडर सोयाबीन तेल के 1 लीटर के 10 पॉकेट,40 से 50 लीटर दूध, 2 जार प्लास्टिक घर से जप्त किए गए। उक्त कार्रवाई में थाना मलावर में जितेंद्र गिरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है