दिल्ली चुनाव से पहले सियासत गरमाई सीएम आतिशी का BJP पर सीधा हमला ‘घर छीना,मुझे फिर मुख्यमंत्री आवास से निकाला गया…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि बीजेपी सरकार ने उनके सरकारी आवास का आवंटन रद्द कर दिया है। आतिशी ने इसे घर छीनने की कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा से एक रात पहले यह हुआ। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यह दूसरी बार है जब उन्हें आधिकारिक आवास से निकाला जा रहा है।
नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी पारा तेजी से चढ़ गया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने बड़ा दावा किया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया, ‘उन्हें जो सीएम आवास मिला है उसका अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसल कर दिया है। हमारा घर छीना जा रहा है। चुनाव घोषणा की एक रात पहले ऐसा हुआ। ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ‘आज दिल्ली चुनाव की घोषणा हुई है। बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 3 महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया है। बीजेपी सोचती है कि वे हमारे घर छीनकर, हमें गाली देकर और मेरे परिवार के बारे में बुरा बोलकर हमें काम करने से रोक देंगे। वे हमारे घर छीन सकते हैं, हमारे काम रोक सकते हैं लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने के हमारे जज्बे को नहीं रोक सकते।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली के लोगों के घर आकर रहूंगी और दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहूंगी… 3 महीने पहले भी मेरा सामान सड़क पर फेंका गया था… बीजेपी याद रखे, आज जब उन्होंने मुझे फिर से मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला है, तो मैं शपथ लेती हूं कि मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये, हर पुजारी और ग्रंथी को 18,000 रुपये मानदेय मिले और हर बुजुर्ग को संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज मिले…’ उधर इस मामले को लेकर दिल्ली का सियासी पारी काफी चढ़ गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता बीजेपी पर हमलावर हैं।
आतिशी ने कहा, “चिट्ठी लिखकर केंद्र ने मेरे सरकारी आवास का अलॉटमेंट कैंसिल कर दिया है. 3 महीने पहले भी इन्होंने मेरा और मेरे परिवार का सामान सड़क पर फेंक दिया था.” उन्होंने कहा, “घर छीनने से काम रुकेगा नहीं. जो दिल्ली वालों के लिए हमारे दिल में है, उसे आप नहीं छीन सकते. दिल्ली वालों से कहना चाहूंगी कि अगर जरूरत पड़े तो मैं आपके घर रहूंगी. बीजेपी को बताने के लिए काम करूंगी कि कितना भी परेशान करो, हम काम करने से रुकेंगे नहीं.”
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया। आतिशी ने दावा किया कि सोमवार को उनका सामान सीएम आवास से बाहर कर दिया गया। भाजपा की अगुवाई वाली इस सरकार ने चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का आवंटन रद्द कर दिया है। आतिशी ने कहा कि ‘ऐसा तीन महीने में दूसरी बार हुआ है। तीन महीने पहले भी उनका सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया।’ आप नेता ने कहा कि भाजपा को लगता है कि यह सब करके वह हमें काम करने से रोक देगी लेकिन वह हमारे काम रोक सकती है लेकिन लोगों के प्रति काम करने की जो हमारे अंदर भावना है, उसे वह नहीं रोक पाएगी।’
भाजपा ने कहा-केजरीवाल को नाराज नहीं करना चाहतीं आतिशी
आतिशी के इस दावे और आरोप पर पीडब्ल्यूडी विभाग का बयान आया है। विभाग का कहना है कि बार-बार याद दिलाने के बाद भी आतिशी 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आवास में शिफ्ट नहीं हुई। आतिशी के कहने पर घर में बदलाव भी किये गए, लेकिन वो नहीं आईं। इसके बाद घर का आवंटन रद्द कर दिया गया। बीजेपी दिल्ली की मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। भाजपा ने कहा कि उन्हें 11-अक्टूबर-2024 को सीएम आवास आवंटित किया गया था। उन्होंने अभी भी इस पर कब्जा नहीं लिया है क्योंकि वह अरविंद केजरीवाल को नाराज नहीं करना चाहतीं। इसलिए, आवंटन वापस ले लिया गया और इसके बदले उन्हें दो और बंगले पेश किए गए हैं
सूत्रों ने बताया दिल्ली सीएम आवास को दो कारणों से वापस लिया गया है:
1. उन्हें घर का कब्जा एक सप्ताह के भीतर लेना था, लेकिन उन्होंने तीन महीने में भी ऐसा नहीं किया. नियमों में यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित है.
2. ‘शीश महल’ सीबीआई/ईडी की जांच के दायरे में है और अब कैग ने इसकी निर्माण प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को स्थापित किया है.
सूत्रों की मानें, तो जब यह घर आतिशी को आवंटित किया गया था, तो एक शर्त यह भी थी कि, चूंकि ‘शीश महल’ की जांच सीबीआई/ईडी द्वारा चल रही है, इसलिए उन्हें इन एजेंसियों के साथ सहयोग करना होगा, लेकिन उन्होंने जानबूझकर घर का कब्जा नहीं लिया ताकि घर बंद रहे और जांच एजेंसियों को रोका जा सके.