देशमध्य प्रदेश
दिसम्बर माह की जारी सीएम हेल्प लाईन की रैकिंग जिले ने फिर बनाया टॉप 5 में स्थान
सिंगरौली || न्यूज़ इंडिया टीवी 1 से जिला ब्यूरो रोहित शाह
82.53 अंक प्राप्त कर सीएम हेल्प लाईन की जिलेवार रैकिंग में सिंगरौली रहा 5 वे स्थान पर
सिंगरौली 21 जनवरी 2025
प्रदेश स्तर से प्रति माह जारी होने वाली सीएम हेल्प लाईन की रैकिंग में सिंगरौली जिले ने 82.53 अंको साथ 5 वा स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, जल संशाधन विभाग, सहकारिता विभाग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग एवं मछुआ कल्याण एवं मत्स्य कल्याण विभाग ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुयें सीएम हेल्प लाईन की जिलेवार विभागीय रैकिंग मे पहला स्थान प्राप्त किया है।
विदित हो कि कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में विभागो द्वारा सीएम हेल्प लाईन में दर्ज होने वाली शिकायतों का तत्परता के साथ संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने का परिणाम है कि जिले को माह दिसम्बर में प्रदेश स्तर से जारी रैकिंग में 5 स्थान प्राप्त हुआ।