जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला का हुआ आयोजन
न्यूज इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो
जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला का हुआ आयोजन
रोजगार मेला में 55 आवेदकों का हुआ प्रारंभिक चयन
डिंडौरी : 21 जनवरी, 2025
जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन आज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिंडौरी में जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शासकीय आईटीआई डिंडौरी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। रोजगार मेला जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने चयनित आवेदकों को कंपनी द्वारा प्रदत्त पत्र प्रदान किया।
रोजगार मेले में आई 8 कंपनियों में भाग लेने के लिए कुल 108 आवेदक उपस्थित हुए जिनमें से कंपनियों के द्वारा 55 युवाओं का चयन किया गया। मेले में पुखराज हैल्थ केयर 05, आर्शीवाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड 03, स्मार्ट सिक्यूरिटी सर्विस 22, मां रेवा ट्रेक्टर्स 04, शिवशक्ति एग्रीटेक 05, एसआईएस अनुपपुर 02, जॉन डियर टेक्टर्स 10 और Aamdhane Private LTD( MRC Logistics& Trends electronics) में 04 आवेदकों का चयन किया।