Uncategorized
कलेक्टर ने नरसिंहगढ एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण
राजू बैरागी 9977480626
राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा एसडीएम कार्यालय नरसिंहगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायालय में प्रचलित फाइलों का अवलोकन करने पर उन्होंने पाया कि लगभग 30 फाइलों पर पिछले 5 से 6 महीने से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
एसडीएम नरसिंहगढ़ सुशील कुमार को उक्त फाइलों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित तहसीलदार नरसिंहगढ़ को अवैध कॉलोनीयों पर प्रकरण दर्ज करने के भी निर्देश दिए।मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक नरसिंहगढ़ के निर्माण एवं जांच के संबंध में निरीक्षण किया गया। उक्त क्लिनिक के निर्माण की जांच हेतु पीडब्ल्यूडी को जांच के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माणाधीन आयाम सिटी पोर्शन सड़क एवं केंद्रीय विद्यालय को आवंटित भूमि का भी अवलोकन किया गया।