नरसिंहगढ बालाजी गौ सेवा समिति कर रही गौ वंश की निरंतर सेवा
मकर सक्रांति पर गौवंश को खिलाया पौष्टिक आहार
राजू बैरागी 9977480626
बालाजी गौसेवा समिति ने सोमवार रात्रि में नगर में सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले बेसहारा गौवंश को ठंड से बचाव हेतु पौष्टिक आहार खिलाया । मेले वाला बाग, कृषि उपज मंडी क्षेत्र में लगातार समिति द्वारा गौवंश को चारा डाला जाता है मकर सक्रांति के पवन पर्व की पूर्व रात्रि में समिति सदस्यों ने गोवंश को शीत के प्रकोप से बचाव हेतु विशेष आहार दिया। समिति ने 84 किलो गुड़, 50 किलो चोकर, 2 किलो हल्दी, 2 किलो अजवाइन, 5 किलो तिल्ली, 5 किलो फलीदाना का मिश्रण तैयार कर गौवंश को खिलाया ।समिति सदस्यों ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व के उपलक्ष्य में गोवंश को पौष्टिक आहार दिया गया है । इसके अतिरिक्त प्रतिदिन की भांति चारा भी खिलाया। पौष्टिक आहार से गोवंश पर शीत का प्रभाव नहीं होगा। बेसहारा गौवंश की सेवा में समिति के सक्रिय कार्यकर्ता सतीश साहू, राजूभंडारी, विनोद सोनी, मयंक बाथम, नवीन सोनी, विपिन गुप्ता, आराध्य साहू वीरेंद्र सिंह उमठ, शुभम मंडलोई, भगवत नागर, सुदेश पालीवाल, अभिषेक चौहान, धर्मेंद्र सोलंकी, सोनू बना सम्मिलित रहे