E-Paperमध्य प्रदेश

सर्वर माइग्रेशन के कार्य हेतु 4 फरवरी से 10 फरवरी तक समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशन पूर्णतः बंद रहेंगे

न्यूज इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव

सर्वर माइग्रेशन के कार्य हेतु 4 फरवरी से 10 फरवरी तक समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशन पूर्णतः बंद रहेंगे

डिंडौरी : 30 जनवरी, 2025

प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री दीपक साहू ने बताया कि MPSEDC द्वारा संचालित समग्र पोर्टल एवं संबंधित एप्लीकेशंस (Samagraportal/SPR portal/BPL portal/ web service for API) को शीघ्र ही नए सर्वर इन्फ्रा (SDC2.0) पर माइग्रेट करने की प्रक्रिया की जानी है। उन्होंने बताया कि नए सर्वर इन्फ्रा (SDC2.0) पर माइग्र्रेट करने से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होकर समग्र एप्लीकेशन के माध्यम से बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। सर्वर माइग्रेशन का कार्य 04 फरवरी 2025 रात्र से 10 फरवरी 2025 की रात्रि तक किया जाना प्रस्तावित है। अतः इस अवधि में लगभग 6 दिवस तक समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशंस को पूर्णतः बंद रखा जाएगा। जनहित में सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि अत्याप्रत्याशित स्थितियों से बचने के लिए समग्र पोर्टल पर निर्भर गतिविधियों को अग्रिम रूप से सुनियोजित कर दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!