टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेश

यमुना के पानी पर सियासत तेज, अरविंद केजरीवाल पर मानहानी का केस करेंगे हरियाणा के CM सैनी

यमुना में अमोनिया पर केजरीवाल का बयान झूठा और भ्रामक', दिल्ली जल बोर्ड ने पूर्व CM के दावे पर उठाए सवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना का पानी जहरीला करने का आरोप लगाया है। इस बयान पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है और आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

हरियाणा सरकार पर लगाया यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप

बता दें अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है। यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है। भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है। हालांकि, जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया। वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि हरियाणा की ओर से यमुना में अत्यधिक अमोनिया वाला पानी छोड़ा जा रहा है। इसकी वजह से दिल्ली के 3 बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला प्लांट बंद होने की कगार पर हैं। इस पर 30 फीसदी लोगों को पानी नहीं मिल पाएगा। उन्होंने इसके लिए हरियाणा सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर दोष मढ़ा है।

सैनी ने केजरीवाल के आरोपों को बताया बेबुनियाद

केजरीवाल के आरोपों पर हरियाणा के सीएम ने पलटवार किया और आरोपों को बेबुनियाद बताया है। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से मुलाकात की। लोगों ने बताया कि हरियाणा से 35 किमी दूरी के बाद ही लोगों दिल्ली में गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। केजरीवाल ने यमुना को साफ करने की बात कही थी, लेकिन अब 28 नाले गंदा पानी छोड़ रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी उन्हीं की है। सैनी ने कहा कि केजरीवाल को लोग अब चलता करने वाले हैं।

अनिल विज ने केजरीवाल पर निशाना साधा

मुख्यमंत्री के बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं। उन्होंने कहा कि जहां से दिल्ली में यमुना एंट्री करती है। वहां पानी की गुणवत्ता की जांच कर लो। फिर दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को चेक कर लो। उन्हें अंतर साफ दिखाई देगा। दिल्ली में यमुना को साफ करना केजरीवाल का काम था, जिसे वह पूरा नहीं कर सके।

30 पुराना है हरियाणा-दिल्ली का ये विवाद

हरियाणा और दिल्ली के बीच यमुना जल विवाद, तीन दशक से भी ज़्यादा पुराना है। इस विवाद की वजह से दिल्ली को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। साल 2012 में मुनक नहर के बनने के बाद दिल्ली और हरियाणा के बीच विवाद शुरू हो गया था। उस समय दोनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी और डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार थी।

यमुना को जहरीला बना रहा अमोनिया

यमुना में प्रदूषण और कचरा कोई नया मुद्दा नहीं है. हर साल छठ पर्व के वक्त यह मुद्दा सुर्खियां बटोरता रहा है. आलम यह है कि कई मापदंडों पर यमुना का पानी पूरी तरह से फेल हो चुका है और पीना तो दूर ये पानी नहाने और छूने लायक भी नहीं है. यमुना में गिरने वाले नाले, केमिकल और कचरा इस प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं. इसके अलावा अमोनिया जो कि एक गैस है, केमिकल के तौर पर इंडस्ट्री में इस्तेमाल की जाती है. इसे भी यमुना को प्रदूषित करने का बड़ा फैक्टर माना जाता है.

यही अमोनिया गैस जब पानी में घुल जाती है तो अमोनियम हाइड्रॉक्साइड बनाती है जो कि काफी हानिकारक माना जाता है. इसके पानी में मिलने से पानी जहरीला हो जाता है और इसे पीने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. यमुना नदी में हर साल अमोनिया की मात्रा बढ़ने के बाद वाटर सप्लाई रोकनी पड़ती है. पीने के पानी में अमोनिया की मात्रा 0.5 पीपीएम से अधिक नहीं होनी चाहिए लेकिन कई बार यमुना के पानी में ये स्तर 8 पीपीएम तक पहुंच जाता है.

दिल्ली जल बोर्ड भी सिर्फ 0.9 पीपीएम तक के अमोनिया को साफ करने की क्षमता रखना है और ऐसे में इससे ज्यादा लेवल होने पर पानी सप्लाई रोकनी पड़ती है. यमुना के पानी में ज्यादा अमोनिया की मात्रा सीवेज वाटर और केमिकल इंडस्ट्री से आती है जो इसके पानी को जहरीला बना देती है. ऐसे में दिल्ली में पानी की किल्लत हो जाती है क्योंकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अमेनिया की ज्यादा मात्रा होने पर पानी को साफ करने में सक्षम नहीं हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना प्रमुख मुद्दा बनती जा रही है. इसी बीच दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने अरविंद केजरीवाल के हरियाणा द्वारा यमुना के पानी जहरीला बनाए जाने के दावे पर सवाल उठाए हैं. जल बोर्ड के सीईओ ने केजरीवाल के बयान को आधारहीन, झूठा और भ्रामक बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के झूठे बयानों से दिल्ली वासियों में डर का माहौल पैदा हो सकता है.

दरअसल, सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है. भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया…भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है. इसकी वजह से दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की किल्लत हो गई है.

केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने दिल्ली में अफरा-तफरी मचाने के लिए ऐसा किया है, ताकि दिल्ली के लोग मरें और इसका दोष AAP पर आए…आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तत्काल मिलने का वक्त मांगा है. मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसमें हस्तक्षेप करेगा और दिल्ली के लोगों को इस त्रासदी से बचाएगा. आतिशी ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है.

वहीं, चुनाव आयोग ने आतिशी के पत्र पर हरियाणा की नायब सिंह सैनी की सरकार से मंगलवार दोपहर तक इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है.

तथ्यात्मक रूप से गलत है केजरीवाल का बयान’

केजरीवाल के इन्हीं आरोपों को खारिज करते हुए दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जल बोर्ड के सीईओ ने अपने पत्र में लिखा, ‘हरियाणा के कारण यमुना में अमोनिया को लेकर अरविंद केजरीवाल का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत, बिना किसी आधार का और भ्रामक है. इस तरह के झूठे बयानों से दिल्लीवासियों में डर पैदा होता है और इसके अलावा ऊपरी रिपेरियन राज्यों के साथ संबंधों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

सीईओ ने पत्र में इस मामले को ToBR, GNCTD के अनुसार एलजी के सामने लाने का आग्रह किया है, क्योंकि ये अंतरराज्यीय संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं, सीएस ने सीईओ का नोट एलजी को भेज दिया है.

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी केजरीवाल के बयान की आलोचना की है और दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के पत्र की कॉपी भी साझा की है. उन्होंने पत्र की कॉपी एक्स पर शेयर कर लिखा, ‘दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान जारी कर अरविंद केजरीवाल को उनके गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए फटकार लगाई है.’

मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे नायब सैनी

सूत्रों के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके बयान पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरियाणा यमुना के पानी को ‘जहरीला’ बना रहा है. भाजपा का एक प्रतिनिधि चुनाव आयोग से मिलकर AAP और अरविंद केजरीवाल के बयानों पर आपत्ति दर्ज कराएगा. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि हरियाणा यमुना के पानी में ‘जहर’ घोल रहा है

VISHAL LEEL

Sr Media person & Digital creator, Editor, Anchor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!