दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी का संबोधन: “दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया, आपके इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में लौटाएंगे” – पीएम मोदी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत आप के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के लिए यह चुनाव भी बेहद निराशाजनक रहा है।

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हो चुके हैं. खबर लिखे जाने तक बीजेपी 44 सीटें जीत चुकी है, जबकि 4 पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई है. AAP ने 21 सीटें जीत ली हैं और एक पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, . यहां पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. वैसे यहां कई ऐसी सीट भी रहीं, जहां जीत-हार का अंतर कम रहा. यहां संगम विहार और त्रिलोकपुरी में तो जीत के अंतर से ज्यादा नोटा पर वोट पड़े. वहीं, जंगपुरा की हाई-प्रोफाइल सीट पर भी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया महज 675 वोट के अंतर से हार गए.
इस चुनाव में सबसे करीबी जीत बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी ने दर्ज की. उन्होंने संगम विहार सीट से ‘आप’ के दिनेश मोहनिया को 344 वोट से हराया है. बीजेपी उम्मीदवार को 54,049 वोट और मोहनिया को 53,705 वोट मिले. खास बात यह रही कि यहां जीत के अंतर से ज्यादा 537 वोट नोटा पर पड़े. कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष चौधरी 15,863 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
त्रिलोकपुरी सीट पर भी मुकाबला काफी करीबी रहा. वहां बीजेपी के रविकांत ने ‘आप’ की अंजना परचा को 392 वोटों से हरा दिया. रविकांत को 58,217 वोट मिले, जबकि परचा को 57,825 लोगों ने वोट दिया. यहां भी नोटा को 683 वोट पड़े जो हार-जीत के अंतर से ज्यादा है. कांग्रेस के अमरदीप 6,147 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 27 साल के सूखे को खत्म कर दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
दिल्ली ने खुलकर प्यार दिया- पीएम मोदी
भारत माता की जय, यमुना मईया की जय से पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा, “आज दिल्ली के लोगों में उत्साह और सुकून है. दिल्ली आप-दा मुक्त हुई. मैंने दिल्ली के लोगों से प्रार्थना की थी कि बीजेपी को सेवा का मौका दीजिए. मैं दिल्ली के हर परिवार को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिये दिल्लीवासियों को सर झुकाकर नमन करता हूं. दिल्ली ने खुलकर प्यार दिया है. हम दिल्लीवासियों का कर्ज तेजी से विकास करके चुकाएंगे.”
दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है- पीएम मोदी
कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि मिनी हिंदुस्तान है. ये लघु भारत है. दिल्ली भारत के विचार को जी-जान से जीती है. एक तरह से दिल्ली विविधताओं से भरे भारत का लघु रूप है. आज इसी विविधता वाली दिल्ली ने बीजेपी को प्रचंड जनादेश का आशीर्वाद दिया. हर भाषा के लोगों ने हर राज्य के लोगों ने कमल के निशान पर बटन दबाया.”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूर्वांचल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान मैं जहां भी गया वहां गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं. पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को नई ऊर्जा और ताकत दे दी. इसलिए मैं पूर्वांचल के लोगों का वहां के सांसद के नाते विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं. हम दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएंगे. लोगों ने सड़कों को लेकर हमारा काम देखा है. आज अन्ना हजारे जी काफी समय से इन आपदा वालों के कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे थे. आज उन्हें भी इस पीड़ा ने मुक्ति मिली होगी.”
कांग्रेस को बताया परजीवी पार्टी
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है. देश की राजधानी में लगातार तीन बार से कांग्रेस का खाता नहीं खुल पा रही है. कांग्रेस पर देश बिल्कुल भी भरोसा करने को तैयार नहीं है. कांग्रेस परजीवी पार्टी है. कांग्रेस अपने सहयोगियों के मुद्दे को चुराती है और फिर उनके वोट बैंक में सेंध मारती है.”
मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली है. हर वर्ग ने भारी संख्या में बीजेपी के लिए मतदान किया है. साथियों ने आज देश तुष्टिकरण नहीं, बल्कि बीजेपी के संतुष्टिकरण की राजनीति चुन रहा है. दिल्ली के बगल में उत्तर प्रदेश है, एक समय में यूपी की कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चैलेंज थी. यूपी में दिमागी बुखार का कहर बरसता था, लेकिन हमने इसका अंत करने के लिए संकल्प लेकर काम किया.”
अमित शाह ने क्या कहा?
इससे पहले, अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के सभी आरोपों को नकारते हुए दिल्ली को एक नई दिशा में ले जाने का काम किया है। दिल्ली ने वादे तोड़ने वालों को एक सख्त संदेश दिया है, जो पूरे देश में ऐसे लोगों के लिए उदाहरण बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत है।”
गृह मंत्री ने दिल्लीवासियों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। अमित शाह ने यह भी कहा, “यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास दृष्टिकोण में दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से धन्यवाद। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतरीन राजधानी बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”
दिल्ली विधानसभा में फाइनली बीजेपी का 27 साल का वनवास खत्म हो गया है. बीजेपी को मिली प्रचंड जीत कई मायनों में अहम है. इस जीत के साथ दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रही बीजेपी की जीत से आम जनता को भी काफी उम्मीदें हैं.
दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान केवल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने ही नहीं बल्कि बीजेपी ने भी लोगों के लिए बड़े वादे किए थे. चूंकि बीजेपी अब चुनाव जीत चुकी है तो ऐसे में जनता की नजर सबसे पहले वादों पर होगी जिसका जिक्र बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया है.
बीजेपी के इन वादों पर होगी लोगों की नजर
बीजेपी ने तीन चरणों में अपने संकल्प पत्र को जारी किया था और कई घोषणाएं की थी जिनमें गरीब महिलाओं को सस्ते गैस सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा और आयुष्मान भारत योजना को लागू करने जैसे कई वादे शामिल हैं. तो आइए जानते हैं कि बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें क्या हैं-
– पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा जिसके तहत 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इसमें निजी और सरकारी अस्पताल दोनों में इलाज करा सकेंगे.
-राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना के तहत जरूरतमंद छात्रों को दिल्ली मेट्रो में सालाना 4,000 रुपये तक की मुफ्त यात्रा का भी बीजेपी के संकल्प पत्र में वादा किया गया था.
-बीजेपी ने कहा है कि फ्री बिजली और पानी की सुविधा जैसे दिल्ली में चल रही है, वो उसी तरह जारी रहेंगी. यानी अगर बीजेपी की सरकार आती है तो 200 यूनिट मुफ्त बिजली उसी तरह से मिलती रहेगी. इसके साथ ही महिलाओं के लिए दिल्ली की बसों में जो मुफ्त सुविधा चल रही है, वो जारी रहेगी.
– पहली कैबिनेट में सभी शरणार्थी कॉलोनियों को लीज एक्सटेंशन के बजाय मालिकाना हक मिलेगा.
– गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये और पोषण किट दिए जाएंगे. इसके अलावा महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये मासिक दिए जाएंगे.
– बीजेपी के संकल्प पत्र में कहा गया था कि दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये आर्थिक मदद दी जाएगी. दिल्ली में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम पर योजना शुरू कर एक हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड देने का भी वादा किया गया था.
-बीजेपी ने गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया है.संकल्प पत्र में यह वादा भी किया गया है कि होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.
-60-70 वर्ष की उम्र के नागरिकों को 2,500 मासिक पेंशन और 70 से अधिकआयु के वरिष्ठ नागरिकों को 3,000 मासिक पेंशन का भी वादा किया गया है.
– ऑटोवालों के लिए 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. सभी गिग वर्कर्स को एक गिग श्रमिक कल्याण बोर्ड मिलेगा जो 10 लाख जीवन बीमा + 5 लाख दुर्घटना बीमा सुनिश्चित करेगा. सभी मजदूरों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा.
पीएम मोदी का संबोधन के बिंंदु
“पहली बार दिल्ली NCR के हर प्रदेश में भाजपा का शासन आया है। ये आजादी के बाद पहली बार हुआ है। राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे हर पड़ोसी राज्य में भाजपा की सरकारें हैं। ये बहुत ही सुखद संयोग है।”
“इस एक संयोग से दिल्ली और पूरे NCR में तरक्की के अनगिनत रास्ते खुलने जा रहे हैं। हमारी कोशिश होगी कि आने वाले समय में इस पूरे क्षेत्र में मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ढेर सारा काम हो। और इस क्षेत्र के नौजवानों को भी तरक्की के नए नए अवसर मिलें।”
“हम लोग हमारा सदा मंगल करने वाली यमुना देवी को नमस्कार करते हैं। लेकिन, उसी यमुना की इन लोगों ने कैसी दुर्दशा कर दी? दिल्ली का तो अस्तित्व ही मां यमुना की गोद में पनपा है। दिल्ली के लोग यमुना की इस पीड़ा को देखकर कितना आहत होते रहे हैं! लेकिन, दिल्ली की AAP-दा ने इस आस्था का अपमान किया।”
“AAP-दा वालों ने मेट्रो का काम आगे बढ़ाने से रोका, इन AAP-दा वालों ने झुग्गी वालों को घर देने से रोका, इन AAP-दा वालों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी दिल्ली के लोगों को नहीं मिलने दिया।”
“दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है। आज दिल्ली के विकास के सामने से एक बड़ी रुकावट आप सब दिल्ली वासियों ने दूर कर दी है।”
“दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवर फ्लो सीवर और प्रदूषित हवा से त्रस्त रही है। अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को विकास की ऊर्जा के साथ एक आधुनिक शहर बनाएगी।”
“आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है। हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया है। आज देश तुष्टिकरण नहीं, बल्कि भाजपा के संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है।”
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें 3182 वोटों से हरा दिया है। आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया, पटपड़गंज से अवध ओझा भी हार चुके हैं। आतिशी जीत गई हैं जबकि सौरभ और सत्येंद्र जैन हार गए हैं। केजरीवाल की हार आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल इस हार को पचा नहीं पा रहे। उन्होंने इस तरह वर्डिक्ट की उम्मीद नहीं की थी। इसी बीच केजरीवाल ने एक वीडियो जारी की है।
अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं। जनता का जो भी फैसला है, उसे हम स्वीकार करते हैं। जनता का निर्णय सिर माथे पर। भाजपा को इस जीत के लिए बधाई। उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने उन्हें बहुमत दिया है, वो सभी आशाओं पर पूरा उतरें। हमने पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच भी रहेंगे और उनकी सेवा करना जारी रखेंगे।