एसटीएफ टीम टाइगर के शिकार के आरोप को पकड़ने शहपुरा थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया पहुंची
न्यूज इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव
(डिंडोरी): सुबह सुबह जबलपुर एसटीएफ की टीम आदिवासी जिला डिंडोरी पहुंचती हैं। एसटीएफ टीम टाइगर के शिकार के आरोप को पकड़ने शहपुरा थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया पहुंची थी, जहां एसटीएफ टीम ने डिंडोरी फॉरेस्ट विभाग की टीम को लेकर पड़रिया गांव में दबिश दी। इस बड़ी दबिश में वन्य जीवों के शिकार में इस्तेमाल होने वाली सामग्री फंदे और सुअर मार बम जैसी अवैध सामग्री मिली। वही गहनता से जब एसटीएफ टीम और फॉरेस्ट ने आरोपियों के घरों को खंगालने शुरू किए तो गांजा का पैकेट मिलना शुरू हुआ जब पूछताछ की गई तब घर और बाहर जमीन में छिपे गांजा के पैकेट बड़ी मात्रा में मिले हैं और खोद खोद कर निकाला जा रहा है,लगभग 50 सदस्यीय संयुक्त जांच टीम ने अब तक वन्यजीव के शिकार से जुड़ी सामग्री,बड़ी मात्रा में गांजा और मोटरसाइकिल जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। वही टीम द्वारा जांच अभी जारी हैं उम्मीद जताई जा रही है की कार्यवाही पूरी होने के बाद एसएफटी टीम बड़े खुलासे कर सकती है। यहां चौकाने वाली बात तो यह है की जबलपुर एसटीएफ टीम ने यह बड़ी कार्यवाही की है लेकिन शहपुरा पुलिस को कोई भी जानकारी अवैध गतिविधियों की नहीं लगी। शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया गांव में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध गतिविधियां संचालित होती रही हैं जिस पर शहपुरा पुलिस अंजान रही ?