सिक्योरिटी गार्ड का बंदूक एवं राउण्ड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली || न्यूज़ इंडिया टीवी 1 से जिला ब्यूरो चीफ रोहित शाह
श्री मनीष खत्री (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली, श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं श्री पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में मिली कामयाबी।
दिनांक 25.01.2025 को फरियादी नीलेश कुमार द्विवेदी पिता श्री कृष्ण बिहारी द्विवेदी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बघोर थाना अमिलिया जिला सीधी हाल पता- प्रयाग पथ डीएव्ही थाना वैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा थाना विन्ध्यनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं सिक्यूरिटी गार्ड गन मैन की नौकरी किया हूँ एवं 02 वर्ष से नगर निगम वैढ़न के वाटर प्लांट शाहपुर विन्ध्यनगर में इगलसीड प्राईवेट सिक्यूरिटी कंपनी में सिक्यूरिटी गनमैन के पद पर वाटर पम्प हाऊस में ड्यूटी कर रहा हूं,
दिनांक 23/01/2025 को मै रात्रि ड्यूटी पर आया था रात्रि करीब 11.30 बजे मैं अपनी जगह पर गार्ड रूम में गन रखकर फ्रेस होने के लिये कुछ दूर चला गया था फ्रेस होकर वापस आया तो देखा कि मेरी गन वहां पर नही थी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति बंदूक बेचने की बात कर रहा है, मुखबिर की सूचना की पुष्टि होने पर आरोपी मिथलेश कुमार कहांर पिता रामजियावन कहांर उम्र 31 वर्ष निवासी घोरौली कला थाना नवानगर से पूंछतांछ करने पर बताया कि दिनांक घटना को मैं अपने दोस्त के साथ रिहंद डैम में मछली मारने के लिए गया था कि रिहंद डैम के पास बने नगर निगम के वाटर पंप के पास गया तो वहां पर बने गार्ड रूम में देखा तो एक बंदूक रखी थी वहां पर कोई व्यक्ति नहीं था मैं अपने दोस्त दीपक उर्फ दीपू सिंह चन्देल पिता मेहराज सिंह चन्देल निवासी जयंत के साथ बंदूक एवं उसमें रखे कारतूस चोरी कर लिया। चोरी गया बंदूक जिसे आरोपी द्वारा अपने कब्जे से बरामद कराया गया
दिनांक 20.02.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है एवं फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा 10000 रूपए का ईनाम उद्घोषित किया गया
सराहनीय भूमिका निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक संतोष साकेत, रमेश प्रजापति, प्रधान आरक्षक श्यामसुन्दर बैस, हेमराज पटेल, मुनेन्द्र राणा, रिकेश सिंह, आरक्षक अमलेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।