E-Paperhttps://newsindiatv1.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

बिछिया के पत्रकार से बीती रात की गई मारपीट,दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज,पत्रकारों में आक्रोश

न्यूज इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव

बिछिया के पत्रकार से बीती रात की गई मारपीट,दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज,पत्रकारों में आक्रोश

 

(डिंडोरी):- पत्रकारों के ऊपर हमले हो या झूठे प्रकरण में फंसाकर जेल भेजने का मामला आए दिन सुनने को मिलता हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल में एक पत्रकार के खिलाफ झूठी शिकायत पर पुलिस ने बिना जांच किए एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया था जिसके बाद भोपाल के सारे पत्रकार एकजुट होकर विरोध किए जिसके बाद संबंधित थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया था,यह मामला ठंडा हुआ ही नहीं था कि आदिवासी जिला डिंडोरी के शहपुरा थाना क्षेत्र की चौकी बिछिया में आंचलिक प्रिंट मीडिया के पत्रकार सुशील तिवारी के साथ रात्रि आठ बजे दो लोगों के द्वारा एक राय होकर बुरी तरह से मारपीट की गई,सूत्रों की माने तो दोनों व्यक्ति बिछिया क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते थे जिसकी ख़बर पत्रकार सुशील राय ने छापी भी थी,इसी बात से बौखलाए दोनों व्यक्ति विवाद के कारणों का इंतजार कर रहे थे और मौका मिलते ही घटना को अंजाम दे दिया। वही पीड़ित पत्रकार ने बिछिया चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है,जिस पर BNS की धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिले की संवेदनशील पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह और शहपुरा थाना प्रभारी अनुराग जामदार की तत्परता काबिले तारीफ है। वही इस घटना से जिलेभर के पत्रकारों में आक्रोश हैं और वे पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं दोनों व्यक्तियों की अवैध कामों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाए,ताकि पत्रकार के खिलाफ दोबारा साजिश ,मारपीट और षडयंत्र न रच सकें।

 

लिखित शिकायत में पत्रकार सुशील तिवारी ने उल्लेख किया है कि मैं ग्राम छपरा मे रहता हूँ, पत्रकारिता का काम करता हूँ आज दिनांक 24/03/25 को रात करीबन 08.00 बजे की बात है, मै खैरमाई मंदिर के सामने अपने खेत को देखने गया था, उसी समय मेरे खेत मे भागवत उर्फ बेडी राय का दमाद संजू राय जो मेरे खेत मे चाय वाला डिस्पोजल चाय पीकर फेक दिया था, तब मै उसे खेत मे डिस्पोजल (कचरा) फेकने से मना किया तो उसका दमाद संजू राय बोलने लगा कि तुमको कितना पैसा चाहिये यह कह कर मां बहन‌ की गंदी-गंदी गाली देने लगा जो मुझे सुनने में बुरा लग रहा था. फिर मै वहां से चला गया। जैसे ही में अमित कछवाहा के घर के सामने पहुंचा तभी भागवत उर्फ बेडी राय और उसका दमाद संजू राय मेरा रास्ता रोक कर उसी बात को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये एक राय होकर हाथ मुक्का, लात, घुसा से मारपीट करने लगे व पास में रखे डण्डा को उठा कर बेडी उर्फ भागवत राय उठा कर मारने लगा, मारपीट से मेरे पीठ, बाये पसली, मुहं से खून निकला है व बाये पैर में चोट लगी है, गाँव के लोग मुझे नही बचाते तो मुझे भागवत उर्फ बेडी और उसका दमाद संजू राय जान से मार देते। फिर मैं घर आकर घटना की सारी बात मैं अपने पत्नी को बताया हूँ फिर मैं और मेरी पत्नी के साथ चौकी आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ, कार्यवाही की जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!