दिल्ली सरकार बजट :- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पेश किया 1 लाख करोड़ का बजट, दिल्ली वासियों को क्या-क्या मिला?
दिल्ली सरकार का यह पहला बजट..यमुना, महिला समृद्धि योजना, आयुष्मान... दिल्ली के बजट में CM रेखा गुप्ता के 20 बड़े ऐलान ..

नई दिल्ली:-दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बजट पेश किया. दिल्ली का 2025-2026 का यह बजट एक लाख करोड़ रुपये का है. सीएम गुप्ता ने कहा कि इस बार हमारा फोकस इन्फ्रास्ट्र्क्चर पर होगा.
रेखा गुप्ता ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. यह कोई साधारण बजट नहीं हैं. दिल्ली की नई सरकार ऐतिहासिक जनादेश से आई है. पूरा देश आज दिल्ली का बजट देखना चाहता है. ये केवल सरकारी लेखा-जोखा नहीं है. ये दस साल से बेहाल दिल्ली का बजट है. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली सरकार का बजट एक लाख करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल की तुलना में 31.5 फीसदी अधिक है. भाजपा सरकार ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का अपना पहला मेगा बजट पेश किया। सीएम रेखा गुप्ता ने बजट भाषण में ऐलान किया कि दिल्ली का 2025-26 का बजट एक लाख करोड़ रुपये का होगा। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में यह बजट 31.5 फीसदी अधिक है। भाजपा सरकार ने इस बार दिल्ली के बजट की थीम विकसित दिल्ली रखी। बजट में दिल्ली चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र की झलक देखने को मिली। बजट में महिला सशक्तिकरण, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर फोकस रहा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज यमुना सीवेज और प्रदूषित पानी से जूझ रही है। हम यमुना नदी की सफाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारे लिए सिर्फ एक नदी नहीं है, यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। 40 विकेन्द्रीकृत सीवेज प्लांट विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं ताकि कोई भी सीवेज का पानी सीधे यमुना नदी में न छोड़ा जाए.
दिल्ली की मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने कहा कि अब आपदा सरकार के दिन चले गए हैं. पिछली सरकार में इच्छाशक्ति ही नहीं थी. लेकिन हमने अपनी पहली बैठक में ही केंद्र की आयुष्मान योजना को लागू किया.
बजट की मुख्य घोषणाएं
महिला समृद्धि योजना: भाजपा सरकार ने महिलाओं को प्रति महीने 2500 रुपये ‘महिला सम्मान निधि’ देने की घोषणा की थी. सीएम ने बताया कि इस स्कीम में सरकार ने 5100 करोड़ का फंड अलॉट किया है. अंग्रेजी अखबार मिंट की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए महिलाओं के बैंक खातों में सीधा पैसे ट्रांसफर करेगी. साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. साथ ही महिला सुरक्षा के लिए 50 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की घोषणा भी बजट में की गई है.
•यमुना की सफाई: दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. इससे ये सुनिश्चित किया जाएगा कि यमुना नदी में सिर्फ ‘ट्रीट’ किया हुआ पानी ही छोड़ा जाए.
•प्रधानमंत्री आवास योजना: इस योजना के तहत दिल्ली में 20 करोड़ रुपये से झुग्गी-झोपड़ी (JJ) में रहने वालों को घर दिए जाएंगे.
•अटल कैंटीन: इस योजना के तहत गरीब लोगों को 5 रुपये में भोजन कराया जाएगा. सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इस फंड से दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू की जाएंगी.
•परिवहन, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ‘स्मार्ट इंफ्रा’ दिल्ली की नई पहचान होगी. दिल्ली सरकार और भारत सरकार मिलकर दिल्ली और एनसीआर की कनेक्टिविटी सुधारने के लिए काम करेंगे. इसके लिए 1000 करोड़ का आवंटन किया गया है.
•पीएम जन आरोग्य योजना: इस योजना में 2 हजार 144 करोड़ का आवंटन किया गया है. इसके तहत पात्र लोगों का 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा. इसमें 5 लाख रुपये का योगदान केंद्र सरकार, जबकि 5 लाख का योगदान दिल्ली सरकार देगी.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने कहा कि अब आपदा सरकार के दिन चले गए हैं. पिछली सरकार में इच्छाशक्ति ही नहीं थी. लेकिन हमने अपनी पहली बैठक में ही केंद्र की आयुष्मान योजना को लागू किया. अब दिल्ली की सड़कें विकास की धमनियां बनेंगी. हम मिलकर काम करने के इरादे से आए हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने लिए शीशमहल बनाया. हम गरीबों के लिए शौचालय बनाएंगे. वो वादे करते थे, हम निभाते हैं.
1) महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ आवंटित किए गए हैं.
2) सीवेज सिस्टम को सुधारने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित.
3) कनेक्टिविटी सुधार के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
4) राजधानी में 100 जगह पर अटल कैंटीन खोली जाएंगी, जिसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
5) राजधानी में 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे.
6) दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये का बीमा लगेगा. (जन आरोग्य योजना में पांच लाख का अतिरिक्त बीमा सहित)
7) महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये मिलेंगे.
8) गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ रुपये आवंटन.
9) झुग्गी-झोपड़ियों के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित.
10) जलापूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 9000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित.
11) व्यापारियों के लिए ट्रेडर वेल्फेयर बोर्ड की स्थापना.
12) ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा.
13) प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित.
14) जलापूर्ति के लिए 50 करोड़ रुपये का फंड.
15) वॉटर टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगेगा.
16) 2025-26 के दौरान छोटे उद्योगों के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित.
17) यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित.
18) पानी की बर्बादी बंद करने के लिए 150 करोड़ रुपये का आंवटन.
19) शहरी गरीबों के लिए इस योजना में 20 करोड़.
20) विधायक निधि में 350 करोड़ का प्रावधान.
बजट में मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे के अलावा स्वास्थ्य पर जोर दिया गया है. सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने कुछ समय पहले लोगों से बजट के लिए सुझाव मांगे थे. लोगों ने भाजपा को ईमेल और वॉट्सएप के जरिये 10 हजार से अधिक सुझाव भेजे थे. भाजपा का दावा है कि इन्हीं सुझावों को ध्यान में रख कर बजट तैयार किया गया है. सीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने जेजे कॉलोनी की झुग्गियों के विकास के लिए 696 करोड़ का आवंटन किया है. इस दौरान उन्होंने पूर्व की आप सरकार और अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा पिछली सरकार के मुख्यमंत्री ने अपने लिए शीश महल बनवाया, उसमें लाखों रुपये का टॉयलेट सीट लगवाया. हम झुग्गियों में रहने वालों के लिए शौचालय बनाएंगे. हमारी सरकार झुग्गियों का विकास कर वहां पानी और सड़क पहुंचाएगी.
अपने बजट भाषण के दौरान सीएम रेखा गुप्ता लगातार केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर रहीं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में सड़कों पर बहता सीवर का पानी दिल्ली की पहचान बन चुका था.