Uncategorized

गर्मी के सीजन को मद्दे नजर रखते हुयें कलेक्टर ने की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा

चल रही बोर्ड परीक्षा के दौरान डी.जे एवं लाउड स्पीकर पर लगाया जायें पूर्णतः प्रतिबंधः-श्री शुक्ला

सिंगरौली 3 मार्च 2025

गर्मी के सीजन में जिलें के आम जन मानस को पेयजल की समस्या नही होने पाए अभी से ही आवश्यक तैयारी पूरी करले तथा चल रही बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुयें डी.जे एवं लाउडस्पीकर पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया गया।

कलेक्टर ने गर्मी में आम जन मानस को शहरी क्षेत्र में पेयजल उपलंब्ध कराये जाने हेतु नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया वही ग्रामीण क्षेत्रो में समुचित पेयजल व्यवस्था हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने चल रही बोर्ड परीक्षाओं के साथ अन्य परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुयें उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर डी.जे एवं लाउडस्पीकर पर पूरी तरह से प्रतिबंधत लगाए। यदि किसी को आवश्यकता है तो संक्षम अधिकारी से स्वीकृत प्राप्त करने के पश्चात ही डी.जे एवं लाउडस्पीकर निर्धारित डेसीबल पर बजाने की अनुमति होगी।

कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं के प्रगति की समीक्षा उपरांत निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्य करते रहे ताकि समय पर निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जा सके। उन्होंने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा कर निर्देश दिए कि 50 दिवस तथा 100 दिवस की लंबित शिकायतों का विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदन का भी तत्परता के साथ निराकरण कर आवेदनकर्ता को अवगत कराया जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हाउस, कार्यालय, प्रभारी मंत्री कार्यालय सहित जन प्रतिनिधि से प्राप्त होने वालो पत्र का समय पर जबाव दिया जाना भी सुनिश्चित किया जायें। बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा उपखण्ड अधिकारियों सहित तहसीलदारों को इस आशय के निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों की शत प्रतिशत गिरदावरी कराया जाकर पटवारियों के माध्यम से भौतिक सत्यपन कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि निर्धारित समय पर गेहु क उपार्जन प्रारंभ किया जा सके।

कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले की सभी पीडीएस दुकाने नियमित रूप से खोली जाए ताकि समय पर सभी पात्र हितग्राही अपने कोटे का राशन उठाव कर सके। वही आगामी 7 मार्च को आयोजित होने वाले सामूहिक कन्या विवाह, निकाह के तैयारियो की जानकारी जनपदवार लेने के पश्चात निर्देश दिए कि सामूहिक विवाह से संबंधित सभी तैयारियों को निर्धारित समय के पूर्व पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। उन्होंने निर्देश दिए कि सामूहिक कन्या विवाह के आयोजन में संबंधित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायें।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यापलन अधिकारी अनुराग मोदी, सीएमएचओ एन.के जैन, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, सहायक संचालक उद्यानिकी एच.एल निमोरिया, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!