E-Paperमध्य प्रदेश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक

न्यूज़ इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव की रिपोर्ट

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक

डिंडौरी : 08 मार्च, 2025

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा बैठक ली। बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आयोजित बैठक में जन अकांक्षा पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने जन अकांक्षा पोर्टल पर लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निरीक्षण के दौरान चिन्हित बिंदुओं का पालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। जिले के आधारभूत संरचना को मजबूत करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती मारव्या के निर्देशानुसार शासकीय भवनों एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र और छात्रावास निरीक्षण के बाद इस क्रम में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जिले के समस्त वेयर हॉउस और पीडीएस शॉप के निरीक्षण के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम विभाग को निरीक्षण रोस्टर बनाने के लिए निर्देशित किया। रोस्टर के आधार पर जिला अधिकारी वेयर हॉउस और पीडीएस शॉप का निरीक्षण करेंगे।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने नगर परिषद डिंडौरी में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सीएमओ से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सुदृढ बनाकर कार्य करें। नगर की मंडी व्यवस्थित करें, पॉलिथिन के उपयोग करते पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, कर वसूली करें, नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सतत आवश्यक कार्यवाही करें।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आंगनवाडी केन्द्रों और स्कूलों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ करने के संबंध में कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले में पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जलजीवन मिशन के तहत निर्मित सभी वाटर टेंक का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। गुणवत्ता विहीन कार्य होने की स्थिति में संबंधित ठेकेदारों का भुगतान रोकने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने राजस्व विभाग को वक्फ सम्पतियों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, राजस्व वसूली सहित अन्य राजस्व विषयों के लंबित प्रकरणों को त्वरित निपटान करने के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आगामी होली और रंगपंचमी के लिए कानून व्यवस्था की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान संबंधित अधिकारी सभी क्षेत्रों में स्टॉपर लगाना सुनिश्चित करें और यातायात नियमों का पालन करवाएं। त्यौहारों के दौरान मिलावटखोरी पर एसडीएम के नेतृत्व में सीएमएचओ जांच दल बनाकर छापामार आवश्यक कार्यवाही करें।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने वॉटरशेड के कार्यों का उचित रूप से क्रियान्वयन करने के लिए समिति का गठन करने का निर्देश दिए। समिति में संबंधित जनपदों के सीईओ, तहसीलदार और जल संसाधन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली कमियों को दूर करने के संबंध में प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने नगर में बन रही सीवर लाइन का विस्तृत निरीक्षण करने के लिए एडीएम, एसडीएम, सीएमओ और कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच कर सीवर लाइन के कार्य पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने अवैध उत्खनन, सार्थक एप, निर्माण कार्यों, ई-ऑफिस की प्रगति सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन 12 आंगनवाडियों की गुणवत्ता की जांच एडीएम, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एवं विभाग इंजीनियर की समिति कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चल रहे विभागीय गतिविधियों, अभियानों, सीएम हेल्पलाईन एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को संतुष्टि के साथ निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!