नगर निगम आयुक्त ने सीएम हेल्प लाईन, जन सुनवाई की समीक्षा
सीवर लाईन के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
सिंगरौली 17 मार्च 2025
नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा ने निगम सभागार में बैठक आयोजित कर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो, जनसुनवाई प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो सहित नगरीय क्षेत्र में चल रहे सीवर लाईन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देश दिए गए।
नगर निगम आयुक्त ने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागों में लंबित शिकायतों का शिकायतकर्ता से समन्वय बनाकर एक संप्ताह के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही निर्देश दिए कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट मे आयोजित होने वाली जन सुनवाई में निगम से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो का तत्परता के साथ निराकरण कर अवगत कराया जाना सुनश्चित करे।
निगमायुक्त ने शहरी क्षेत्र में चल रहे सीवर लाईन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि सीवर लाईन का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जायें साथ ही निर्माण कार्य के समय जो सड़के क्षतिग्रस्त हुई है उनका तत्काल मरम्मत कराया जाना भी सुनिश्चित करे। निगमायुक्त के द्वारा नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि नगरीय क्षेत्र में कही भी पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इसके विशेष रूप से निगरानी किया जाये। इसके साथ निगमायुक्त के द्वारा राजस्व वशूली आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, एसएन द्विवेदी, पी.के सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।