टॉप न्यूज़देशराज्य
Trending

पंजाब के बस अड्डों पर नहीं जाएंगी 600 HRTC बसें, हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला.. अंबाला में खालिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरे..

पंजाब में HRTC बसों पर हमले के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित होने तक 600 बसें नहीं रुकेंगी. CM सुक्खू ने भी भगवंत मान से बात की है.

कुरुक्षेत्र(अंबाला):-पंजाब में HRTC बसों पर हमले के मामले पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा है कि जब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक पंजाब में एचआरटीसी की 600 बसें नहीं रुकेंगी. अब पंजाब के बस अड्डों पर बसें पार्क नहीं होंगी. पंजाब से सीएम भगवंत मान से इस मामले पर फिर से बात की गई है. हिमाचल के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से बात की है. केंद्र सरकार के समक्ष भी यह मामला उठाया जाएगा. सवारियों और ड्राइवर–कंडक्टर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. CM सुक्खू के बयान में भी कहा गया है कि हिमाचल की बसों की पंजाब में तोड़फोड़ की गई है इसको लेकर हमने भगवंत मान से बात की है और जल्द इसका हल निकालेंगे.

सदन में डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बयान आने के बाद से हड़कंप मच गया है. सदन में उन्‍होंने बताया कि बार-बार हमले हो रहे हैं. अब अमृतसर में 4 बसों पर हमला हुआ है और विंड स्क्रीन तोड़ी गई है, हिमाचल की बसों पर खालिस्तान लिखा गया है. उन्‍होंने कहा कि हमारी 600 बसों को जो पंजाब रूट से होकर चलती हैं, उनको निशाना बनाया जा रहा है. इसे बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने वहां की सरकार से बात की है. वहीं, सरकार वहां की पुलिस से संपर्क में है. बस स्टैंड पर खड़ी बसों के साथ तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सरकार ने FIR दर्ज दर्ज करवाई है. पंजाब सरकार से बातचीत के बाद अगला फैसला लिया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश की बसों को एक बार फिर से पंजाब में निशाना बनाया गया है. इस बार अब गुरु की नगरी अमृतसर में एचआरटीसी की 4 बसों को निशाना बनाया गया है और बस के शीशे तोड़ने के बाद उस पर खालिस्तान लिखा गया है. पूरी घटना को लेकर एक बार फिर से पंजाब जाने वाली हिमाचल प्रदेश की बसों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. गौरतलब है कि सीएम सुक्खू के आश्वासन के बाद भी पंजाब में एचआरटीसी बसों पर हमले रुक नहीं रहे हैं. उधर, अब तक पता नहीं चला है कि पुलिस को शिकायत दी गई है या नहीं.

एचआरटीसी के मुताबिक, बिलासपुर, ऊना, देहरा और हमीरपुर डिपो की बसें बस स्टैंड में खड़ी थीं. इनमें से तीन बसों के फ्रंट शीशे टूटे हुए पाए गए और अन्य बसों के आगे और साइड में ‘खालिस्तान’ लिखा गया था. हमीरपुर के एचआरटीसी डिविजन मैनेजर राज कुमार पाठक ने पुष्टि की कि बिलासपुर, देहरा और ऊना की बसों में तोड़फोड़ की गई, जबकि हमीरपुर डिपो की बसों पर नारे लिखे गए.

हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खालिस्तानी समर्थकों के बीच चल रहे विवाद के चलते हिमाचल की बसों को पंजाब में बार-बार निशाना बनाया जा रहा है. इससे पहले, संगरूर में चंबा से दिल्ली जा रही बस के शीशे तोड़े गए थे. मोहाली के खरड़ में भी एक बस पर हमला किया गया था, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. होशियारपुर जिले और बस स्टैंड में हिमाचल की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए गए थे. इसके अलावा, होशियारपुर में हिमाचल की गाड़ियों, ट्रकों और निजी बसों पर भी भिंडरावाला के पोस्टर चिपकाए गए थे.

हिमाचल प्रदेश और खालिस्तानी नेता भिंडरावाला के समर्थकों के बीच चल रहे विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. पंजाब के अमृतसर में शनिवार को बस स्डैंड पर हिमाचल की बसों के शीशे तोड़े गए और खिलास्तान लिखा गया. अब हिमाचल के शिमला में इस पर प्रतिक्रिया मिली है. हरियाणा के अंबाला से आए एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के नेता वीरेश शांडिल्य ने शिमला के बस स्टैंड में खालिस्तानियों का झंडा फूंका और पंजाब रोडवेज की बसों पर भारत माता के पोस्टर लगाए हैं. यानी खालिस्तानी समर्थकों को उनकी की भाषा में जवाब दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, वीरेश शांडिल ने शिमला में खालिस्तानियों की झंडा फूंक का आह्वान किया और वह शनिवार को इस कड़ी में शिमला के न्यू बस स्टैंड पहुंचे थे. उन्होंने पंजाब रोडवेज की बस रोककर प्रदर्शन और बस के भीतर जाकर भी नारेबाजी की. वीरेश शांडिल्य ने बस ड्राइवर को अपना फोन नंबर भी दिया और बसों के फ्रंट में पोस्टर लगाए. एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के साथ आए लोगों ने भी पंजाब रोडवेज की बस में भारत माता के पोस्टर और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. उधर, इस दौरान बस स्डैंट पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज मुद्दा हिमाचल की शांति को भंग करने का है और आज डिप्टी सीएम को ज्ञापन दिया जाएगा. साथ ही सर्वदलीय बैठक की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सभी दलों के साथ बैठक करें और सदन में प्रस्ताव पारित करें कि जरनैल सिंह भिंडरावाला आतंकवादी था. भिंडरावाला ने गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता भंग की थी. उन्होंने कहा कि भिंडरावाला के पोस्टर लगाने के पीछे गहरी साजिश है और हिमाचल की शांति को भंग की जा रही है.

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को लेकर माहौल गरम है. खासकर जब से हिमाचल रोडवेज (HRTC) की बसों पर पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जाने लगे हैं, तब से यह विवाद गरमा गया है. इस मुद्दे को लेकर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने खुलेआम खालिस्तानी समर्थकों को चुनौती देते हुए कहा कि देश में अलगाववादी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

खालिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
आज अंबाला के कालका चौक पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान का झंडा जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान “खालिस्तान मुर्दाबाद” के नारे गूंजे और लोगों ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल की बसों पर भारत माता के चित्र लगाकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया.

इस दौरान वीरेश शांडिल्य ने साफ कहा कि अगर किसी भी गाड़ी पर भिंडरावाले का पोस्टर लगा दिखा, तो उसे तुरंत हटा दिया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि देश की अखंडता के खिलाफ चल रही किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.

सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग
वीरेश शांडिल्य ने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की है कि जो लोग खालिस्तान या भिंडरावाले का महिमामंडन कर रहे हैं, उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए. उन्होंने कहा कि देश में एक सख्त कानून बनना चाहिए, जिसके तहत खालिस्तान का झंडा फहराने या भिंडरावाले के पोस्टर लगाने वालों को उम्रकैद की सजा दी जाए.

उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू और सिख एक सिक्के के दो पहलू हैं, लेकिन खालिस्तानी समर्थकों के डीएनए में पाकिस्तान भरा हुआ है. उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों को ललकारते हुए कहा कि अगर वे वाहनों पर किसी की फोटो लगाना चाहते हैं, तो उन्हें गुरु नानक देव, गुरु तेग बहादुर, गुरु गोबिंद सिंह, साहिबजादों या माता गुजरी जी की तस्वीरें लगानी चाहिए, न कि भिंडरावाले की.

खालिस्तान के खिलाफ देशभर में होगा प्रदर्शन
वीरेश शांडिल्य ने घोषणा की कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया पूरे देश में खालिस्तानी ताकतों के खिलाफ अभियान चलाएगा. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली और चंडीगढ़ समेत पूरे देश में अलगाववादी ताकतों को करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि जिस तरह अनुच्छेद 370 को हटाया गया, उसी तरह खालिस्तान की किसी भी गतिविधि को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कानून बनाया जाए.

VISHAL LEEL

Sr Media person & Digital creator, Editor, Anchor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!