सीधी सिंगरौली एनएच 39 सड़क निर्माण का कार्य 30 जून तक पूर्ण करने के सांसद ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री जी के घोषणा का किया गया स्वागत अब किसानो को 5 रूपयें में मिलेगा स्थाई कनेक्शन
सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित
जिले के विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कराया जाये पूर्णः-डॉ. राजेश मिश्रा
सिंगरौली 4 मार्च 2025
जिले में चल रहे विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण कराकर जन प्रतिनिधियों से लोकापर्ण कराया जायें। तथा सीधी सिंगरौली एनएच 39 सड़क का निर्माण कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करा लिया जाए। तथा सिंगरौली रेलवे लाईन के कार्य में प्रगति लाए उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक के दौरान सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्र के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया। विदित हो जिला समन्वय निगरानी सामिति की सांसद डॉ. राजेश मिश्र के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विधानसभा के विधयक विश्वामित्र पाठक, धौहनी विधान सभा के विधायक कुवर सिंह टेकाम, कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल के उपस्थिति में आयोजित हुई।
बैठक सांसद डॉ. मिश्र के द्वारा सीधी सिंगरौली एनएच 39 सड़क एवं ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाईन के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में प्रगति लाए वही हर हाल में सीधी सिंगरौली सड़क का निर्माण कार्य 30 जून तक पूर्ण करायें जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जल निगम के कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि जल निगम के तीनो ईकाइयों के कार्य को समय पर पूर्ण कर नागरिको को सुद्ध पेयजल उपलंब्ध करायें वही लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग की योजनाओं से छूटे ग्राम को जल निगम के साथ जोड़े जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलें की विद्युत व्यवस्था की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि इस समय बोर्ड की परिक्षाएं चालू है
विद्यार्थियो के पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यावधान न हो इसके 24 घण्टे निर्बध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायें। सांसद ने कहा कि जन प्रतिनिधियों एवं आम जनो के माध्यम से शिकायत मिल रही है विभाग द्वारा ज्यादा राशि का बिल भेजा जा रहा है इसकी अच्छी तरह से जॉच आम जनो को निर्धारित रीडिंग के अनुसार ही विद्युत बिल जारी करे।
सांसद डॉ. मिश्र ने यह भी निर्देश दिए कि सीधी सिंगरौली के सीमावर्ती ग्रामों में संबंधित जिलो के फीडर के माध्यम से विद्युत उपलंब्ध करायें ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।वही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 5 रूपयें पर किसानो को स्थाई विद्युत कनेक्शन उपलंब्ध कराने की घोषणा की सराहना करते हुयें मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। सांसद ने प्रधानमंत्री जन मन योजना की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि जिले की ऐसी बैगा बसाहटे जो जन मन अभियान के लाभ से छूटी है उन्हे योजना में शामिल कर बैगा सामुदायक के लोगो को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराए। सांसद ने धरती आवा अभियान से जुड़ी योजनाओं को प्रथामिकता के आधार पर आम जन तक पहुचाने का निर्देश दिए।
वही दूरसंचार की समीक्षा करते हुयें बीएसएनएल के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में लगाए गए सभी संचार टावरो की जॉच कराकर सर्विस में सुधार कराये तथा वास्तुस्थित की जानकारी से भी अवगत कराए। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियो को निष्पक्षता के साथ प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो की जानकारी से संबंधित क्षेत्र के विधायको को अवगत कराये। वही अभियान चलाकर सेल्फ सर्वे के माध्यम से लाभार्थियों को आवास योजना में जोड़े जाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
सांसद डॉ. मिश्रा ने यह भी निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों का शत प्रतिशत संबल कार्ड बनाया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए जिले के निर्माण कार्यो में कार्यरत श्रमिको को भी चिन्हित कर उनका भी संबल कार्ड बनाया जायें। सांसाद ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे नियमिति रूप से चिकित्सक अपने ड्यूटी में उपलंब्ध रहे ओपीडी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। बैठक के दौरान उपस्थित विधायक गणो के द्वारा भी अपने अपने सुझाव दिए गए। बैठक के दौरान सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि हर तीन माह दिशा की बैठक आयोजित कर जिले में विकास कार्यो की समीक्षा मेरे द्वारा किया जायेगा। बैठक में जनपद पंचायत देवसर अध्यक्ष प्रणव पाठक, अध्यक्ष जनपद पंचायत चितरंगी सिया दुलारी, विधायक प्रतिनिधि चितरंगी रविन्द्र चतुर्वेदी, जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।