Uncategorized
वर्तमान मे चल रहे बोर्ड परीक्षा एवं आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के डी.जे. संचालकों की ली गई मीटिंग
सिंगरौली || जिला ब्यूरो चीफ रोहित शाह
दिनांक 04.03.2025
थाना प्रभारी विन्ध्यनगर द्वारा थाना विन्य्मनगर परिसर में थाना क्षेत्र के डी.जे., संचालकों की मीटिंग ली गई, जिसमें डी.जे. संचालकों को समझाईस दी गई कि वर्तमान में कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षायें चल रही हैं एवं रमजान, होली का त्यौहार है । अतः सभी डी.जे. संचालक माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं जिला प्रशासन के आदेशों निर्देशों का कड़ाई से पालन करें । रात्रि 10 बजे से सुबह 10 बजे तक डीजे न बजायें और सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक अनुमति प्राप्त होने पर ही निर्धारित वोल्यूम में डी.जे. बजायें । आदेश निर्देशों का उल्लंघन करते पाये जाने पर डी.जे. जप्त कर शख्त कार्यवाही की जावेगी ।