E-Paperhttps://newsindiatv1.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
14 अप्रैल परम् पूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती बरबसपुर रैयत में मनाई जाएगी
न्यूज इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव
संशोधन कार्यक्रम मुढ़िया कला के जगह शाहपुर के गांव बरबसपुर रैयत में होगा।
14 अप्रैल परम् पूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती बरबसपुर रैयत में मनाई जाएगी।
डिंडोरी, बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई डिंडोरी के द्वारा परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माता के जन्म उत्सव पर विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित होगा समय 12:00 बजे से स्थान बरबसपुर रै रंग मंच
जिसके मुख्य अतिथि मान इंदर सिंह उइके मौजूद रहेंगे कार्यक्रम के अध्यक्षता मोहम्मद असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष बसपा करेंगे
आम जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
यह जानकारी जिला अध्यक्ष मो असगर सिद्दीकी ने दी है।