जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शासकीय चंद्र विजय कॉलेज में निकाली गई रैली
न्यूज इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शासकीय चंद्र विजय कॉलेज में निकाली गई रैली
डिंडोरी में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड डिंडोरी द्वारा चंद्र विजय कॉलेज में बी.एस.डब्ल्यू एवं एम.एस.डब्ल्यू कक्षा का संचालन किया गया इसके पश्चात जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विद्यार्थी समस्त मेंटर्स और ब्लॉक समन्वयक गणेश सिंह राजपूत की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया लगभग कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की संख्या 130 थी। यह प्रदेशव्यापी अभियान खासतौर से गर्मी के मौसम में 30 जून तक, यानी 90 दिन से अधिक समय तक लगातार चलेगा। उन्होंने कहा है कि जल संरक्षण के इस अभियान से प्रदेश में भूजल स्तर में सुधार आएगा. पानी की बूंद-बूंद बचाएं, तभी हमारी सांसें बचेंगी। मध्य प्रदेश सरकार जन, जल, जंगल, जमीन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एमपी में प्रदेश सरकार पंचायत स्तर पर तालाबों के निर्माण, वन्य जीवों के लिए वन क्षेत्र और प्राणी उद्यानों में जल संरचनाओं के पुनर्विकास के कार्य करेगी। अभियान के 90 दिनों में प्रदेश की 90 लघु एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। नदियों में जलीय जीवों को पुनर्स्थापित करने की संभावनाएं तलाशेंगे. इसके साथ ही, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 50 हजार नए खेत-तालाब बनाए जाएंगे.इस महाअभियान के तहत पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग 1000 नए तालाबों का निर्माण करेगा. नदियों की जल धाराओं को जीवित रखने के लिए गेबियन संरचना, ट्रेंच, पौध-रोपण, चेकडैम और तालाब निर्माण पर जोर दिया जाएगा.ग्रामीण क्षेत्रों में पानी चौपाल आयोजित होंगी. स्थानीय लोगों को जल संरचनाओं के रख-रखाव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
*न्यूज इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव की रिपोर्ट*
kumarsadan26148@gmail.com