मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड डिंडोरी जिला डिंडोरी द्वारा संवाद योजना अंतर्गत व्याख्यान माला कार्यक्रम चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी में रखा गया
न्यूज इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड डिंडोरी जिला डिंडोरी द्वारा संवाद योजना अंतर्गत व्याख्यान माला कार्यक्रम चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी में रखा गया
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड डिंडोरी जिला डिंडोरी द्वारा संवाद योजना अंतर्गत व्याख्यान माला कार्यक्रम चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी में रखा गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से श्री राम उरैती जी जिला मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी जी व सी आर अहिरवार जी एसडीओ कृषि विभाग एवं जिला समन्यवक गायत्री परिवार श्री राम प्रभाकर गायत्री परिवार हरिद्वार प्रतिनिधि तथा जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री गणेश राजपूत जी द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा में पुष्पमाला व चंदन वंदन कर उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम मैं सर्वप्रथम बीएसडब्ल्यू छात्र ………… द्वारा डॉक्टर साहब का जीवन परिचय बताया गया तथा उनके द्वारा लिखे गए संविधान को आत्मसात कर उसे पर अमल करने अनुरोध किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सांसद प्रतिनिधि सुधीर दत्त तिवारी द्वारा डॉक्टर साहब का जीवन परिचय दिया गया, भारत के इतिहास में जन्मे कई सारे महापुरुषों में से एक बड़ा नाम है बताया बाबा साहब भीमाराव अंबेडकर का, जिन्होंने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में कई बदलाव किए। डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर ऐसे ही एक महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता थे, जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। हर वर्ष 14 अप्रैल को पूरे भारत में अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। समाज सुधार के क्षेत्र में डॉ भीमराव अंबेडकर के कई उदाहरण देते हुए उन्होंने याद किया साथ ही सामाजिक कार्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे नवांकुर प्रस्फुटन समिति, एवं एमएसडब्ल्यू बी एम एस डब्ल्यू के छात्रों की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी यह टीम निशुल्क सेवा भाव के साथ सामाजिक क्षेत्र में एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर कार्य कर रही है तत्पश्चात श्री राम उरेती जी के द्वारा उनके जीवन संबंधित विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जन्म जयंती बनाने का मुख्य कारण बताया उन्होंने कहा कि श्री अंबेडकर ने समाज को नई दिशा प्रदान की है श्री अंबेडकर ने दलित के उत्थान के लिए अनेक कार्य करते हुए उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है एस डी ओ सी एल अहिरवार द्वारा नशा मुक्त समाज बनने पर जोर दिया उनके विचारों को आत्मसत्य करने पर जोर कार्यक्रम के अंत में सुधीर दत्त तिवारी द्वारा जल संरक्षण हेतु उपस्थित जनों को गंगाजल संवर्धन अंतर्गत “कैच द रेन” जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन गणेश सिंह राजपूत के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन बृजमोहन हनुमत के द्वारा किया गया इस दौरान नवांकुर संस्था से जगदीश मरावी विखम धुर्वे प्रेमलाल बनवासी मनोज मार्को अजय ठाकुर अरुण चंदेल प्रस्फुटन समिति से धीर सिंह सकोप सिंह मेंटर्स प्रकाश राजपूत बृजमोहन हनुमंत रतन बेलिया ललित उईके रघुनाथ चंदेल एवं बीएमडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे