शहपुरा विकासखंड अंतर्गत,पड़रिया खुर्द गांव में धूमधाम से मनाया गया हनुमान प्रकोट जन्म उत्सव निकला गया शोभायात्रा
न्यूज इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव
*शहपुरा विकासखंड अंतर्गत,पड़रिया खुर्द गांव में धूमधाम से मनाया गया हनुमान प्रकोट जन्म उत्सव निकला गया शोभायात्रा*
संकट मोचन श्री हनुमान जी जन्मोत्सव हनुमान जयंती का पर्व शनिवार को शहर,वा क्षेत्र भर में श्रद्धा भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया, प्रातः काल से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़परी। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हनुमान चालीसा पाठ सुंदरकांड भजन आदि का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान को सिंदूर फूल नारियल और लड्डू अर्पित किए हैं। और सुख समृद्धि की कामना की, भव्य,व आकर्षक धार्मिक झांकी और शोभा यात्रा का शुभारंभ। पड़रिया खुर्द खेर माता हनुमान मंदिर से। वहां से मुख चल समारोह निकाला गया। जिसमें देर शाम तक पड़रिया खुर्द गांव में भ्रमण किया। जहां हनुमान जी आकर्षक झांकी व ढोल ढमाकों के साथ जय श्री राम जय हनुमान के जयकारा लगाते हुए पड़रिया खुर्द का वातावरण भगवा और भक्ति मय कर दिया। जुलूस में भक्तों ने दंड भी भांजे व अपने करतब दिखाये। और श्रद्धालुओं जय श्री रामजय हनुमान के जयकारा करते हुए भक्ति में लिन दिखाई दिए।
*न्यूज इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव की रिपोर्ट*