खेलदेश
Trending

भारत ने ब्रिस्बेन में पलटी बाजी, ड्रॉ कराया मैच, अब खुशी-खुशी मेलबर्न जाएगी टीम इंडिया..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच बारिश की खलल के वजह से ड्रॉ हो गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अफसोस जताया और कहा कि यह हमारे पास 2-1 से लीड लेने का अच्छा मौका था.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया. पिंक बॉल टेस्ट मैच हारकर लौटी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और कंगारुओ ने इसका जमकर फायदा उठाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ के शतक और विकेट कीपर एलेक्स कैरी के अर्धशतक के बदौलत टीम का स्कोर 445 रन तक पहुंचा. जवाब मे टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और एक वक्त टीम ने अपने 4 बल्लेबाज़ 51 रन पर खो दिए. भारत की तरफ से केएल राहुल, जडेजा ने अर्धशतक लगाकर और बुमराह और आकाश दीप की बेहतरीन आखिरी विकेट की साझेदारी के दम पर टीम को फॉलोऑन से बचाया और स्कोर 260 तक पहुचाया.

फॉलोऑन बचाने के बाद मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया बैटिंग करने आई और 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए और भारत को 54 ओवर मे 275 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने आई इंडिया टीम ने मात्र 2.1 ओवर खेली और 8 रन बनाए और तभी एक बार फिर बारिश आई और आखिरकार अंपायर ने यह मैच ड्रॉ घोषित कर दिया. मैच खत्म होने के बाद दोनों कप्तानों से मैच ड्रॉ हो जाने के बारे मे पूछा गया तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अफसोस जताया और कहा कि यह उनकी टीम के पास 2-1 से लीड लेने का अच्छा मौका था. ऐसा ना कर पाने से वे निराश हैं.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया है. मैच के पहले 3 दिन बैकफुट पर रहने वाली टीम इंडिया ने चौथे और पांचवें दिन गजब का पलटवार किया. पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने जवाब में जब बिना विकेट खोए 8 रन बनाए थे; तब बारिश शुरू हो गई. जब देर तक बारिश नहीं थमी तो दोनों टीमें ड्रॉ पर सहमत हो गईं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 3 मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत ने सीरीज का पहला टेस्ट जीता था. सीरीज का दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन में बाजी बराबरी पर खत्म हुई. इसके साथ ही सबको मेलबर्न का इंतजार बढ़ गया है. दोनों टीमों के बीच मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

मैच के बाद पैट कमिंस ने क्या कहामैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कहा ‘2-1 होना बेहतर होता, बहुत बारिश हुई, हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. हमने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और पूरे खेल के दौरान ऐसा लगा कि जैसे हम आगे हैं. बेचारा जोश (हेजलवुड), स्टार्क और मैं आगे बढ़ने में सक्षम थे. यहां पांचवें दिन उतार-चढ़ाव हो सकता है, इस पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला गया, जब गेंद नई और सख्त थी तो चुनौतीपूर्ण लगा. स्मिथ और हेड की पारियां शानदार रहीं, एलेक्स कैरी की भी. लायन लय में लग रहा था, स्टार्क ने विकेट हासिल किए. लगभग हर बॉक्स में टिक किया.’ अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. ऐसे मे देखना होगा कि क्या टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से लीड ले सकेगी या ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर अपने पुराने रूप मे नजर आएंगी?पहली पारी में शानदार शतक बनाने वाले ट्रैविस हेड (152) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.मैच ड्रॉ होने के बाद भले ही सीरीज बराबरी पर हो लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इसे जीत की तरह देख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम मैच में जहां थे वहां से वापसी करना शानदार रहा. यह सबूत है कि हमारी टीम कभी भी हार नहीं मानती. यह एक तरह से हमारे लिए छोटी सी जीत ही है’

VISHAL LEEL

Sr Media person & Digital creator, Editor, Anchor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!